एसएमएस हाॅस्पिटल में 90 दिन में ही शुरू होगा लीवर ट्रांसप्लांट

जयपुर। सवाई मानसिंह हाॅस्पिटल में आगामी 90 दिन में लीवर ट्रांसप्लांट प्रांरभ करने के लिए रोड-मेप तैयार कर लिया गया है। आर्गन ट्रांसप्लां...

rajendra rathore, rajendra rathod, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, राजेंद्र राठौड़
जयपुर। सवाई मानसिंह हाॅस्पिटल में आगामी 90 दिन में लीवर ट्रांसप्लांट प्रांरभ करने के लिए रोड-मेप तैयार कर लिया गया है। आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है एवं संबंधित चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य भी यथाशीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को सायं स्वास्थ्य भवन में ट्रांसप्लांट कंसलटेंट डाॅ. क्रिस्टोफर बेरी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।  बैठक में आगामी 2 माह में कैडेवर किडनी ट्रांसप्लांट एवं आगामी 3 माह में कैडेवर लीवर ट्रांसप्लांट का कार्य प्रारंभ करने के लिए तैयार किये गये रोड-मेप पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। प्रांरभ में गैस्ट-फैकल्टी द्वारा आर्गन ट्रांसप्लांट किया जायेगा एवं स्थानीय चिकित्सकों को नियमित प्रशिक्षण उपरांत इस कार्य को निरंतर जारी रखा जायेगा।

राठौड़ ने बताया कि एसएमएस मेडिकल काॅलेज के स्तर पर आर्गन ट्रासप्लांट के लिए आवश्यक कार्याें में समन्वय के लिए डाॅ. विनय तोमर को समन्वयक बनाते हुए अलग से इकाई गठित की गई है। इस इकाई में डाॅ. अजय शर्मा एवं डाॅ. मनीष शर्मा को सह-समन्वयक बनाया गया है।

इकाई में सर्जरी, एनेस्थिसिया, नेफ्रोलाॅजी, यूरोलाॅजी, हिपाटालाॅजी, पैथोलाॅजी व ब्लड-बैंक के चिकित्सकों को शामिल किया गया है। यह चिकित्सक साप्ताहिक रूप से डाॅ. क्रिस बेरी से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। डाॅ.बेरी इन चिकित्सकों के साथ ही साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की ट्रासप्लांट सर्जरी पर कक्षायें भी लेंगे।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2480323779555826388
item