लक से ज्यादा जरुरी चीज कांफिडेंस है : सोनू सूद

Photo by : Vishal Bhatnagar जयपुर। लक और कॉन्फिडेंस दो अलग-अलग चीजें हैं और मेरा मानना है कि इन दोनों में से कॉन्फिडेंस ज्यादा जरुरी ह...

Sonu sood and kriti senon in jaipur, Sonu sood and kriti senon, Sonu sood, kriti senon, Gillette mach-3, सोनू सूद, अभिनेत्री कृति सेनन, कृति सेनन
Photo by : Vishal Bhatnagar
जयपुर। लक और कॉन्फिडेंस दो अलग-अलग चीजें हैं और मेरा मानना है कि इन दोनों में से कॉन्फिडेंस ज्यादा जरुरी है, क्योंकि कॉन्फिडेंस होगा तो इंसान किसी भी काम को बड़ी आसानी के साथ कर सकता है और मेहनत करने वालों का लक खुद-ब-खुद उनका साथ देता है। इसके अलावा मैं खुद अपने ग्रुमिंग पर ज्‍यादा ध्यान देता हूं और मेरी पूरी कोशिश रहती है कि बिना शेव किए कही ना जाऊं। खुद को मेंटेन रखना बड़ी बात है।

यह कहना है 'आशिक बनाया आपने' 'दबंग' और 'हैप्पी न्‍यू ईयर' फेम बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का, जो जयपुर में मेल ग्रुमिंग कंपनी जिलेट के प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए मौजूद थे। इस मौके पर उनके साथ फिल्म हीरोपंती फेम कृति सेनोन भी मौजूद थी।

प्रमोशन के दौरान सोनू ने मेल ग्रुमिंग से लेकर अपनी आने वाली फिल्‍म के बारे में भी बताया। एक्टर सोनू बताते हैं कि वह चार चीजों के बिना नहीं रह पाते हैं। पहला यह कि रोज शेविंग, मोबाइल, जिम बैग और कार में क्रिकेट किट। इनके बिना वह कहीं नहीं जाते हैं। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के कारण वे अपनी टांग तक तुड़वा चुके हैं। इसके बावजूद जब भी मौका मिलता है, वह क्रिकेट जरूर खेलते हैं।

कृति सेनोन ने कहा कि किसी के भी जीवन में कोई भी अपॉर्चुनिटी कभी भी आ सकती है और ऐसे मौके पर अगर किसी कमी की वजह से आप उस अपॉर्चुनिटी को भुनाने से चूक जाते हैं, तो इसे बेड लक कहना ठीक नहीं, क्योंकि लक ने तो आपको अपॉर्चुनिटी दी थी, लेकिन आप ही उसका फायदा नहीं उठा पाए। कृति ने कहा कि सिर्फ लक के भरोसे रहने से अच्छा है कि आप हमेशा तैयार रहें। इस मौके पर अभिनेत्री कृति सेनन ने जिलेट माक-3 रेजर से सोनू सूद की शेव भी बनाई और शेव बनाने के बाद कहा कि 'ओह माय गॉड इट्स रेजर मोर देन मी।'

सब कुछ टेन ऑन टेन नहीं हो सकता
ज्‍यादातर मल्‍टी स्टारर फिल्‍म करने के सवाल पर वे बताते हैं कि पहले कई लीड रोल भी कर चुका हूं। पर यह जरूरी नहीं कि कहानी, प्रोडयूसर, डॉयरेक्टर सब कुछ सही हो। सब कुछ टेन ऑन टेन नहीं हो सकता। वैसे भी आप फिल्‍म को नहीं चुनते हैं। फिल्‍म आपको चुनती है। जब कभी लगेगा कि सिंगल लीड रोल फिल्‍म कर सकता हूं तो करूंगा। वैसे कोई ड्रीम रोल तो नहीं है, लेकिन एक्‍शन और कॉमेडी करना ज्‍यादा पसंद है। लोग आपका काम देखकर ही पहचानते हैं।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 1780357942251319002
item