पृथ्वीराज नगर : हाईटेंशन लाइन से प्रभावितों को नहीं मिलेंगे पट्टे
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना के तहत जोन-17 की लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति की योजना गंगा सागर-ए में हाईटे...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/12/affected-of-high-tension-line-will-not-get-lease-from-jda.html
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना के तहत जोन-17 की लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति की योजना गंगा सागर-ए में हाईटेंशन लाईन से पूर्वत: प्रभावित भूखण्धाारियों को पट्टे जारी नहीं किए जाएंगे। शेष भूखण्धारियों के लिए 11, 12 व 15 दिसम्बर को चित्रकूट स्टेडियम में तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर पट्टे जारी किए जाएंगे।
जोन उपायुक्त - 17 सत्तार खान ने बताया कि गंगा विहार-ए योजना में भूखण्ड संख्या 1 से 100 तक के आवंटियों के लिए 11 दिसम्बर, भूखण्ड संख्या 101 से 200 तक के लिए 12 दिसम्बर एवं भूखण्ड संख्या 201 से 284 के लिए 15 दिसम्बर को चित्रकूट स्टेडियम में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जोन उपायुक्त - 17 सत्तार खान ने बताया कि गंगा विहार-ए योजना में भूखण्ड संख्या 1 से 100 तक के आवंटियों के लिए 11 दिसम्बर, भूखण्ड संख्या 101 से 200 तक के लिए 12 दिसम्बर एवं भूखण्ड संख्या 201 से 284 के लिए 15 दिसम्बर को चित्रकूट स्टेडियम में शिविर आयोजित किए जाएंगे।