'झूम बराबर झूम शराबी...' अब गीत के अंदाज़ में
PR मुंबई। 'झूम बराबर झूम शराबी…' शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस मशहूर कव्वाली से वाकिफ ना हों और इसे ना हो। शादी-समारोह में अक्सर...
![]() |
PR |
आज भी जब कभी हम कव्वाली का जिक्र करते हैं तो सबसे पहले हमारी जुबान पर झूम बराबर झूम का ही नाम आता है। एक बार फिर उसी लोकप्रिय कव्वाली को गीत के रूप में श्रोता सुन सकेगें मुजतबा अज़ीज़ नाज़ा की आवाज़ में।
मुजतबा अज़ीज़ नाज़ा और कोई नहीं “झूम बराबर झूम” को गाने वाले स्वर्गीय अज़ीज़ नाज़ा के सुपुत्र हैं। मुजतबा अज़ीज़ नाज़ा गायक और संगीतकार भी हैं। मुजतबा ने यह गीत रिया फिल्मस की जल्दी ही शुरू होने वाली पहली फिल्म “स्टोरी ऑफ़ गैंग वैंग” में गाया है।
इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने नासिक में स्टार्ट टू फिनिश होगी। निर्माता सरदार कृष्ण सिंहसाब की इस फिल्म के निर्देशक इशराक हैं। फिल्म के निर्माता सरदार कृष्ण सिंहसाब ने बताया कि, “अगस्त-सितम्बर तक रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की कहानी किशोर अपराध पर आधारित है।”