पोषाहार के बाद फूड पॉयजनिंग से 92 बच्चे बीमार

Food Poisioning, फूड पॉयजनिंग, पोषाहार के बाद फूड पॉयजनिंग, Kekri News, Rajasthan News in Hindi
जयपुर। अजमेर जिले के केकडी उपखंड क्षेत्र में गुरुवार शाम एक स्कूल में पोषाहार खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते 92 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। केकड़ी के अस्पताल में जगह कम पड़ जाने के कारण बच्चों को सावर और देवली में इलाज के लिए भेजना पड़ा। इसकी सुचना मिलने पर जिला कलक्टर डॉ आरुषि मलिक भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी उपखण्ड में सावर के जसवंतपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को पोषाहार में बच्चों को नमकीन चावल परोसे गए थे। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे अपने घर चले गए। घर पहुंचने पर बच्चों को उल्टी-दस्त हो गए। इसके बाद सभी बच्चों की हालत बिगडनी शुरू हो गई। इसके चलते बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

देर रात 22 बच्चों की हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। अन्य 70 बच्चों को अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पोषाहार में पकाया गया चावल बरसात के कारण खराब हो गया था तथा उसे जांचे बिना ही बच्चों को खिला दिया गया। इसके चलते उनकी हालत बिगड गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4143531024257785584
item