निकाय चुनाव के नामांकन शनिवार से
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/blog-post_83.html
अजमेर। जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के नामांकन एक अगस्त से शुरू होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। कल चुनाव की लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र लेना शुरू कर दिया जाएगा। चुनाव से संबंधित कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि नामांकन पत्र एक अगस्त से 5 अगस्त तक लिए जाएंगे। इसके पश्चात 6 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा 9 अगस्त को चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा तथा 17 अगस्त को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। नगर निगम के महापौर, नगर परिषद के सभापति एवं नगर पालिकाओं के अध्यक्षों का चुनाव 21 अगस्त तथा उपमहापौर, उपसभापति एवं उपाध्यक्षों का चुनाव 22 अगस्त को होगा। सभी जगह ई.वी.एम. से मतदान होगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 20 जुलाई को कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि नामांकन पत्र एक अगस्त से 5 अगस्त तक लिए जाएंगे। इसके पश्चात 6 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा 9 अगस्त को चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा तथा 17 अगस्त को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। नगर निगम के महापौर, नगर परिषद के सभापति एवं नगर पालिकाओं के अध्यक्षों का चुनाव 21 अगस्त तथा उपमहापौर, उपसभापति एवं उपाध्यक्षों का चुनाव 22 अगस्त को होगा। सभी जगह ई.वी.एम. से मतदान होगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 20 जुलाई को कर दिया गया है।