फेसबुक सिखाएगा बिजनेस, 'बूस्ट यॉर बिजनेस' कार्यक्रम होगा 16 को

अजमेर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में व्यापार संवर्द्धन के लिए किए जा रहे नवाचारों के तहत अब व्यापारियों को अपनी आॅनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के गुर सिखाए जाएंगे। राज्य सरकार फेसबुक के सहयोग से ’बूस्ट याॅर बिज़नेस’ कार्यक्रम के तहत व्यापार संवर्द्धन के लिए प्रशिक्षित देगी। यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मझोले (एमएसएमई), उद्यमियों और देश भर के कलाकारों को उनके कारोबारों की आॅनलाइन मौजूदगी बढ़ाने में मदद करता है। अजमेर में 16 सितम्बर को प्रातः 11 से एक बजे तक होटल मेरवाड़ा स्टेट में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

क्लेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा राजस्थान में व्यापार संवर्द्धन के लिए फेसबुक के सहयोग से कार्यक्रम शुरू किया गया है।  इसके तहत एमएसएमई और कलाकारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शुरूआती आयोजन के अतिरिक्त फेसबुक और इंस्टाग्राम के विशेषज्ञ कारोबारियों की फेसबुक पेज बनाकर उनकी पहुंच बढ़ाने और उनके कारोबार के विकास में मदद करेगी। इंडियाः फेसबुक का देशव्यापी ’बूस्ट योर बिज़नेस’ प्रोग्राम अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर में सफल आयोजनों के बाद अब अजमेर आएगा।

उन्होंने बताया कि फेसबुक ने इस कार्यक्रम के लिए राजस्थान में दक्षता, रोज़गार एवं उद्यमिता विभाग (डीएसईई), राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी की है। इस पहल के अंतर्गत राजस्थान के विभिन्न शहरों में सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्यमों (एमएसएमई) को प्रशिक्षित किया जाएगा। अगले कुछ हफ्तों के दौरान, राज्य के विभिन्न शहरों में एमएसएमई के लिए दक्षता विकास, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
 

भारत से जुड़े कुछ तथ्य
1. भारत फेसबुक पर यूज़रों की संख्या के लिहाज़ से विश्व में दूसरे स्थान पर है।
2 फेसबुक पर भारत में हर महीने 15 करोड़ यूज़र सक्रिय हैं- इनमें से 95 फीसदी लोग फेसबुक का इस्तेमाल मोबाइल के ज़रिए करते हैं।
3. वैश्विक स्तर पर 5 करोड़ से अधिक सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (एसएमबी) के पेज फेसबुक पर हैं।
4. फेसबुक पर मौजूद भारतीयों की आबादी में से करीब 57 फीसदी किसी न किसी लघु उद्यम से जुड़े हुए हैं।
5. भारतीयों और कारोबारों के बीच 1.99 अरब से अधिक संवाद हुए।
6. अक्टूबर 2015 तक भारत में फेसबुक पर 20 लाख एसएमबी पेज थे।
7. भारत में फेसबुक पर महिला उद्यमियों के एसएमबी पेज बनने की दर पिछले चार साल (2012 से 2015 के दौरान) में छह गुना बढ़ी है।
8. ये पेज महिला उद्यमियों को अपने ग्राहकों का आधार बढ़ाने में मदद करते है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 475975607735840357
item