मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, नसबंदी मामले में स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार नहीं
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक सरकारी नसबंदी कैंप में 10 महिलाओं की मौत हो जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री का बचाव कर...
इस बीच महिलाओं की मौत के मामलों पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूरे मामले में विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने को कहा। आसियान और पूर्व एशिया शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह म्यांमांर रवाना हुए और इस देश की राजधानी ने पई ताव पहुंचे मोदी ने इस मामले में सिंह से फोन पर बात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ''प्रधानमंत्री ने बिलासपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से बात की। प्रधानमंत्री ने दुखद घटना पर चिंता प्रकट की।'' पीएमओ के मुताबिक, ''प्रधानमंत्री ने डॉ रमन सिंह से पूरे मामले में विस्तृत जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।''
राज्य सरकार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट के चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी राज्य सरकार ने घोषणा की है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी बात की है। मामले की जांच के लिए एम्स के 4 डॉक्टरों की टीम कल बिलासपुर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बिलासपुर के तख्तपुर में हेल्थ डिपार्टमेंट ने नसबंदी कैंप लगाया था। इसमें जिन महिलाओं का ऑपरेशन किया गया, उनमें से 50 की हालत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 8 महिलाओं की मौत हो गई। इनमें अधिकांश की आयु 30 से 32 साल थी।
इस घटना के बाद लोगों में आक्रोशित लोग धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस्तीफा मांगा है। पार्टी ने कल छत्तीसगढ़ बंद करने का एलान किया है।