स्कूल छात्रा यौन शोषण का मामला, प्रिंसिपल गिरफ्तार
दो पीड़िताओं के बयान के अनुसार, उनके रसायन और जीव विज्ञान के शिक्षक प्रायोगिक परीक्षाओं में अंक नहीं देने की आड़ में लंबे समय से लड़कियों का यौन उत्पीड़न कर रहे थे। दोनों शिक्षक गंदी बातें और अश्लील बर्ताव करते थे। उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की थी।
स्कूल में पढ़ाने वाले उप-प्रचार्य को कुछ दिन पहले रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। छात्रा के परिजनों का आरोप है की स्कूल के प्रिंसिपल लगातार उनपर मामले से पीछे हटने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद परिजनों ने प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोहेगांव पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल का उप-प्रचार्य पिछले एक साल से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था। उस पर आईपीसी की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन-चतुर्थ) मनोज पाटिल ने कहा कि इस मामले में पुलिस को दो शिकायत मिली है। हमने दोनों शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।