जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में 1 शयनयान बढ़ाया

जयपुर। रेलवे प्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में 01 द्वितीय शयनयान के डिब्बे ...

जयपुर। रेलवे प्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में 01 द्वितीय शयनयान के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार गाडी संख्या 19709 जयपुर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से एक दिसंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुज्जफरपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुडी, कोंकराझार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

उल्लेखनीय है उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिये नियमित रूप से विभिन्न रेलगाडियों में डिब्बों में अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जाती है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वर्ष 2014-15 में अक्टूबर माह तक 11392 अतिरिक्त डिब्बे विभिन्न रेल सेवाओं में जोड़े गए।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें

 



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4524901298671649582
item