फिल्म ‘अकीरा’ में खतरनाक स्टंट्स करती नजर आएंगी सोनाक्षी
मुंबई । फिल्म 'तेवर' के बाद एक बार फिर से सोनाक्षी सिन्हा अपने तेवर दर्शकों को दिखाने की तैयारी में लगी हुई हैं। निर्देशक एआर मुरु...

लंबे समय से अपने रोल को लेकर आलोचना का शिकार हो रही सोनाक्षी सिन्हा अब अपने खतरनाक स्टंट्स करती नजर आएंगी । तीन बार केला अवार्ड विनर सोनाक्षी अब अपनी इमेज को बदलना चाहती है। वो फिल्म में शोपिस की तरह काम नहीं करना चाहती इसलिए उनकी अगली फिल्म 'अकीरा' में वो स्टंट्स करती नजर आएंगी
'अकीरा' मुरुगादास की लगातार तीसरी हिंदी फिल्म है. इससे पहले वह 'गजनी' और 'हॉलीडे : ए सोल्जर इन नेवर ऑफ ड्यूटी' का निर्माण कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि 'अकीरा' एक एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है सुंदर ताकत। फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम भी अकीरा ही होगा और ये सोनाक्षी की पहली नायिका प्रधान फिल्म भी होगी। फिल्म की जानकारी देते हुए सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, 'अकीरा' को हैलो कहिए। मेरा नया नाम, नई फिल्म में। इस ट्वीट के साथ सोनाक्षी ने फिल्म के सेट की एक तस्वीर भी पोस्ट की। सोनाक्षी ने इस फिल्म का 16 मार्च को शुरू किया था।
उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा के पास भी इस फिल्म में एक खास रोल है। अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में नजर आएंगे और वे खलनायक का रोल अदा करेंगे। यह फिल्म तमिल मूवी मोनारगुरु का ऑफिशल रीमेक है। सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी अगली ऐक्शन थ्रिलर के लिए काफी एक्साइटेड हैं।