सी एम राजे ने लिया फसल खराबे का जायजा, जिले को किया अभावग्रस्त घोषित
बून्दी । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को गत दिनों ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का जायजा लिया। राजे ने इन्द्रगढ़ तहसील के ग्राम खेडली ...
ग्रामवासियों से कहा कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के पश्चात राज्य में यह उनका प्रथम दौरा है और वे यहां ग्रामीणजनों की पीड़ा सुनने के लिए आई है। उन्होंने कहा कि हमें इस आपदा का मिलकर सामना करना है और राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है।
जिले के सांसद एवं विधायकों को अपने क्षेत्र की फसल खराबे की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है तथा जिला कलक्टर को फसल खराबे की रिपोर्ट देने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।
एक-दो दिन में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्रियों एवं अधिकारियों की टीम भी जिले मंें फसल खराबे की स्थिति का जायजा लेने आएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि केन्द्र सरकार भी इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार के किसानों के साथ खड़ी होगी।
अपने दौरे में अलग-अलग स्थानों पर रूककर बुजुर्गजनों एवं ग्रामीण महिलाओं से बातचीत की जिसमें ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्होंने कर्जा लेकर फसल बोई थी। धैर्यपूर्वक ग्रामीण जनों की पीड़ाएं सुनी और उनको राहत का भरोसा दिलाया। साथ ही किसानों द्वारा दिए गए परिवेदना-पत्रों को भी लिया।
राज्य सरकार द्वारा फसल खराबे जनहानि, पशुधनहानि, क्षतिग्रस्त मकान पर दिये जा रहे राहत पैकज के बारे में किसानों को बताया। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे सर्वे रिपोर्ट को 25 मार्च तक प्रस्तुत करंे ताकि अप्रैल माह में किसानों को मुआवजा राशि दी जा सकें।
परिवहन राज्य मंत्री बाबू लाल वर्मा ने ग्रामवासियों से कहा कि मुख्यमंत्री जिले की स्थिति को लेकर चिंतित है तथा उन्होंने यहां के हालात देखकर सहायता राशि में कोई कमी नहीं रखने का भरोसा दिया है। जिला कलक्टर आनंदी ने मुख्यमंत्री को जिले के अलग-अलग स्थानों पर फसल खराबे, जनहानि, पशुधन हानि की स्थितियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सचिव तन्मय कुमार, संभागीय आयुक्त ओंकार सिंह, जिला कलक्टर आनंदी, जिला पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।