जयपुर में करीना-अजय और 'अत्ता माझी सटकली'

जयपुर। बाजीराव सिंघम यानि अजय देवगन और करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटर्न' को लेकर राजधानी जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए औ...

जयपुर। बाजीराव सिंघम यानि अजय देवगन और करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटर्न' को लेकर राजधानी जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस साझा किए। इस दौरान अजय और करीना ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए फिल्म से जुडी कई बातें शेयर की। सिंघम रिटर्न 15 अगस्त को रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।

अजय देवगन ने बताया कि फिल्म सिंघम की सीक्वल यह फिल्म 'सिंघम रिटर्न' देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और सिस्टम के खिलाफ एक पुलिस वाले की लड़ाई की कहानी है। जिसमे वह अपने तरीके से कानून के दायरे में रहकर सिस्टम में छिपे करप्शन के खिलाफ लड़ता है। फिल्म में ब्लेक मनी के खिलाफ भी लड़ाई दिखाई गई है। फिल्म में उन तमाम मुद्दों को दिखाया गया है जो मौजूदा समय में आम आदमी को परेशान करते है।

फिल्म की कहानी के बारे में अजय ने बताया कि फिल्म की कहानी जाबांज पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम के इर्दगिर्द घूमती है, जो कि अब गोआ से मुंबई आ गया है और मुंबई पुलिस में डीसीपी है। वह उन समस्याओं से लड़ता है, जिनसे आम आदमी रिलेट कर सके। फिल्म में ब्लेक मनी की बुराई का खात्मा करने के साथ साथ राजनीति के धुरंदर नेताओं के काले कारनामे दिखाए गए हैं और पुलिस के कार्यों की सराहना की गई है।

फिल्म के डाइरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ उनकी कैमिस्ट्री को लेकर अजय देवगन ने कहा कि रोहित की फिल्में अक्सर एक्शन से भरपूर होती है, जैसे सिंघम में काफी एक्शन सीन थे उसी तरह से सिंघम रिटर्न में भी भरपूर एक्शन है। रोहित की फिल्मों में जो विशेषता होती है वो है गाडियां उड़ाना, जो सिंघम रिटर्न में भी बखूबी नजर आएगी।

इस मौके पर फिल्म सिंघम रिटर्न में हेरोइन की भूमिका निभाने वाली करीना कपूर खान ने कहा कि फिल्म में एक्शन, कॉमेडी के साथ रोमांस भी है। फिल्म में जहां अजय एक्शन कर रहे हैं, वहीं मैं कॉमेडी से दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हूं।

करीना ने कहा कि बाजीराव सिंघम आम आदमी का हीरो है और वह देश के दुश्मनों तथा राजनीति के माहिर नेताओं के काले कारनामों के खिलाफ जंग लड़ते हैं। करीना ने कहा अजय के साथ उनकी काफी अच्छी कैमिस्ट्री रही है, इससे पहले भी गोलमाल और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में वह अजय के साथ काम कर चुकी है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 1428764604008013232

Watch in Video

Comments

item