वेट बढाने पर कपड़ा व्यापारियो ने जताया विरोध

बूंदी ।  कपड़े पर पांच प्रतिशत वेट बढाने पर कपड़ा व्यापार मण्डल देई ने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताते हुए उपतहसील कार्यालय मे मुख्यमंत्री ...

बूंदी ।  कपड़े पर पांच प्रतिशत वेट बढाने पर कपड़ा व्यापार मण्डल देई ने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताते हुए उपतहसील कार्यालय मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन मे बताया कि राजस्थान सरकार ने कपड़े पर जो पांच प्रतिशत वेट लगाया है। उससे व्यवाहारिक रूप से बहुत परेशानी है। इस वेट के फलस्वरूप कपडे जैसी आवश्यक वस्तु के दाम बढेगे व कपड़ा व्यापारियो को अनावश्यक रूप से हिसाब मेन्टेन करना पडेगा।

कपडे जेसे व्यवसाय मे इन्सपेंक्टर राज बढेगा राज्य कर्मचारियो द्वारा व्यापारियो को परेशान किया जायेगा। जिससे भ्रष्ट्राचार बढेगा। ज्ञापन सोंपकर वेट को वापस लेने की  मांग की गई। इससे पूर्व सभी व्यापारी चारभुजा चौक मे एकत्रित होकर जुलुस के रूप मे बाजार  से होते हुए नारेबाजी करते हुए उपतहसील कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया।जहां नायबतहसीलदार की अनुपस्थिति मे पटवारी प्रभूलाल मीणा को ज्ञापन सोंपा।

व्यापारियो ने नायबतहसीलदार नही मिलने पर रोष प्रकट किया। इस दोरान संयुक्त व्यापार मण्डल देई अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग,कपडा व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र जिन्दल व पवन गर्ग,धर्मचन्द जैन,ललित जैन, सत्यनारायण जैन,रामबिलास जैन,गणेश जैन,ओमप्रकाश जैन,सुशील जैन,नन्दकिशोर जैन,सम्पत जैन,मुकेश जैन,विनोदजैन, शेलेन्द्र जिन्दल,छोटुलाल जैन सहित कई कपड़ा व्यापारी मोजूद थे। मोके पर थानाधिकारी ऊधम सिंह भी मोजूद थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 4743378977921116282

Watch in Video

Comments

item