ट्रोली के बीच सड़क मे फंसने से लगा आठ घंटे तक जाम

बूंदी ।   देई वाया खजुरी होकर करवर जाने वाले मार्ग पर  गणेशपुरा व देई के मध्य मे सड़क के बीच मिट्टी मे ट्रोली का पहिया धंसने से मार्ग सु...


बूंदी ।  देई वाया खजुरी होकर करवर जाने वाले मार्ग पर  गणेशपुरा व देई के मध्य मे सड़क के बीच मिट्टी मे ट्रोली का पहिया धंसने से मार्ग सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे समाचार लिखे जाने तक लगा रहा। जाम से होने वाहन कुछ देर फंसे रहने के बाद वापस घुमकर चले गये व कही वही अटके रहे। दुपहिया वाहन के अलावा अन्य वाहन मार्ग से नही निकल पाये।

 जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे एक टे्रक्टर ट्रोली मे पट्टी फर्शी भरकर गणेशपुरा की ओर जा रहा था। रास्ते मे कोटा से जोबनेर के बीच गेस तेल की पाइप लाइन बिछाने के लिए तोडी सडक के गढ्ढे मे ट्रोली फंस गई। जिससे वाहनो का आवागमन बंद हो गया। ट्रोली को निकालने के लिए कई प्रयास किए गए परन्तु ट्रोली नही निकल पाई। जाम के दोरान मार्ग से निकलने वाले लोगो को परेशान होना पडा।

आठ घंटे मार्ग प्रभाावित रहने के बावजूद मोके पर पुलिस ओर प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचा। टे्रक्टर ट्रोली वाले व आसपास के ग्रामीण ही ट्रोली को बहार निकानले के लिए जेसीबी व लोडर से प्रयास करते रहे। कोई जिम्मेदार नही पहुंचने पर लोगो ने विरोध प्रकट किया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 4735450546841595172

Watch in Video

Comments

item