11 आईएएस का तबादला, 17 आरएएस प्रोटोकॉल पर नियुक्त

मनजीत सिंह बने जयपुर संभागीय आयुक्त जयपुर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों क...

मनजीत सिंह बने जयपुर संभागीय आयुक्त

जयपुर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का  तबादला किया है एवं 17 आरएएस अधिकारियों को प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ये 17 आरएएस अधिकारी 10 अगस्त को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् राजस्थान की प्रथम
बैठक में आयोजन की व्यवस्थाएं संभालेंगे।

आईएएस अधिकारियों की सूची
ए मुखोपाध्याय को निदेशक हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान,
सुदर्शन सेठी प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग,
गिरिराज सिंह को प्रमुख सचिव महामहिम राज्यपाल,
डॉ मधुकर गुप्ता अध्यक्ष इन्द्रिरा गांधी नहर मण्डल राजस्थान,
डॉ मन्जीत सिंह संभागीय आयुक्त जयपुर,
भास्कर आत्मराम सांवत अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम,
नवीन महाजन आयुक्त निवेश सर्वद्धन ब्यूरो राजस्थान,
वैभव गालरिया प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमेटेड उदयपुर,
डॉ पृथ्वीराज निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग,
सुवालाल निदेशक एवं सयुक्त शासन सचिव निशक्तजन विभाग और
रघुवीर सिंह मीणा को निदेशक सामजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में लगाया गया है।

आरएएस अधिकारियों की सूची यहां देखें




सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3871809156303013410

Watch in Video

Comments

item