दशकों के बाद सीमा पार से राजस्थान में आई शाही बारात

Thakur Man Singh, Padmini Kumari, shahi shadi, Narayan Palace Jaipur, सीमा पार से शाही बारात, सिंध के राणा हमीर सिंह सोढ़ा, मानसिंह कनौता, पद्मिनी कुमारी, wedding of padmini kumari and karni singh
बाड़मेर (दुर्ग सिंह राजपुरोहित)। 18 फ़रवरी 2006 को बाड़मेर से थार एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए चली तो बरसों से अपने रिश्तेदारों से मिलने को बैचेन सीमावर्ती क्षेत्रो के हजारों परिवारों की आँखों में दशकों का इंतज़ार खत्म होता नज़र आया। पाकिस्तान से कई दुल्हनें भारत आई और कई पाकिस्तान अपने ससुराल गई, लेकिन इस बार शाही शादी का जश्न कुछ ख़ास बन पड़ा हैं। सिंध के राणा हमीर सिंह सोढ़ा के पुत्र कुंवर करणी सिंह का विवाह राजस्थान के शाही खानदान मानसिंह कनौता की पुत्री पद्मिनी कुमारी के साथ 20 फ़रवरी को होगी। जयपुर के नारायण पैलेस में हजारों भारतीय और पाकिस्तानी ख़ास मेहमान इसके गवाह बनेंगे।

अमरकोट का परिचय : अमरकोट वर्तमान पश्चिमी पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त का एक नगर है, जो मध्य काल में एक राज्य था। यह दिल्ली से सिंध जाने वाले मार्ग पर ज़िला थरपारकर का मुख्य स्थान है। जब दुर्भाग्यवश हुमायूँ और हमीदा बेगम दुश्मनों से बचकर यहाँ भागते हुए आए थे, तो मुग़ल सम्राट अकबर का जन्म 23 नवम्बर, 1542 को इसी स्थान पर हुआ था। गौरतलब हैं कि यह इलाका राजस्थान का अभिन्न अंग था। आज भी वहाँ हिन्दू राजपूत निवास करते हैं।  रेगिस्तान और सिंध की सीमा पर होने के कारण अंग्रेज़ों ने इसे सिंध के साथ जोड़ दिया और विभाजन के बाद वह पाकिस्तान का अंग बन गया। हुमायूँ जब राज्यहीन होकर संरक्षण एवं आश्रय के लिए दर-दर भटक रहा था, तब ऐसी हीन एवं नैराश्यपूर्ण दुरावस्था में अमरकोट के राजपूत शासक राणा वीरसाल ने उसे शरण दी थी। अमरकोट के दुर्ग में ही सन 1542 ई. में अकबर का जन्म हुआ था। कहा जाता है कि पुत्र के जन्म का समाचार हुमायूँ को उस समय मिला जब वह अमरकोट से कुछ दूरी पर ठहरा हुआ था। जानकार यह भी बताते हैं कि परमार राजाओं ने बाड़मेर से सिंध के अमरकोट पर लड़ाई कर जीत हासिल की थी. उसके बाद एक मात्र सोढा राजपूतो की रियासत इसे माना गया हैं.

परिवार का राजनीतिक इतिहास : हमीर सिंह के पिता राणा चन्द्रसिंह सोढा - पूर्व कृषि और राजस्व मंत्री व निर्दलय सांसद लगातार 53 साल और पाकिस्तान पीपुल पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं। वहीँ, इनके भाई ठाकुर लक्ष्मण सिंह सोढा पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री व पूर्व संघीय मंत्री जनरल अयूब खान की सरकार में रहे हैं। वे पाकिस्तान सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री मोहम्मद अयूब के कार्यकाल में रेल मंत्री के रूप में सेवाएं देने वाले पाक के प्रमुख नेता जुल्फिकार अली भुट्टो के बेहद करीबी माने जाते थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व बेनजीर भुट्टो को उन्होंने अपनी गोद में खिलाया था। इन दो बड़े राजपूत नेताओ के बाद राणा हमीर सिंह सोढा जो वर्तमान अमरकोट राजघराने और सोढा राजपूतो के 26 वे राणा साहब हैं, जो पूर्व कृषि मंत्री सिंध सूबा रहे हैं सोढा राजपूतों का सिन्ध में बाहुल्य हैं। पाकिस्तान में सिंध के छाछरो, अमरकोट, नगरपारकर, मिठी मीरपुर, रोहड़ी, गढरा, खिंपरो, सांगड, मऊ, राणा जागीर थारपारकर तथा डिपलो आदि कस्बों में सोढा परमार राजपूतों की एक बड़ी तादाद है, जो आज भी अपने ठाट बाट से जी रहे हैं।
Thakur Man Singh, Padmini Kumari, shahi shadi, Narayan Palace Jaipur, सीमा पार से शाही बारात, सिंध के राणा हमीर सिंह सोढ़ा, मानसिंह कनौता, पद्मिनी कुमारी, wedding of padmini kumari and karni singh
राणा चन्द्रसिंह का भारत से गहरा रिश्ता : राणा चन्द्र सिंह का विवाह बीकानेर राजघराने में हुआ था, जिनकी सास राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष, राज्यसभा की सांसद है और मशहूर लेखिका रानी लक्ष्मी कुमारी चुंडावत की बड़ी पुत्री सुभद्राकुमारी से हुआ था। वहीँ राणा चन्द्रसिंह के पुत्र और वर्तमान अमरकोट रियासत के राजा हमीर सिंह का विवाह अजमेर के पास केकड़ी के बगेरा गाँव में हुआ। वहीँ, अब हमीर सिंह के पुत्र कुंवर करणी सिंह की शादी मान सिंह कनौता की पुत्री पद्मिनी कुमारी से हो रही हैं। करणी सिंह कराची और लन्दन में अपनी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।

भारत से गहरा लगाव क्यों : दरअसल, पाकिस्तान में सोढा राजपूत ही बहुत संख्या में हैं, जिसकी वजह से उनको वैवाहिक रिश्तों के लिए भारत आना पड़ता हैं। ऐसे में कई राजघरानों से इनके वैवाहिक सम्बन्ध रहे हैं। राजनीतिक रूप से भी बड़े मजबूत रिश्ते इस शाही राजघराने के रहे हैं, पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और पूर्व उपराष्ट्रपति रहे भैरोसिंह के साथ इस राजपरिवार के खास सम्बन्ध जगजाहिर हैं।

Thakur Man Singh, Padmini Kumari, shahi shadi, Narayan Palace Jaipur, सीमा पार से शाही बारात, सिंध के राणा हमीर सिंह सोढ़ा, मानसिंह कनौता, पद्मिनी कुमारी, wedding of padmini kumari and karni singh
सिंध हिंद के रिश्तें पर सरहद का रोड़ा : दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारे के बाद पिछले सत्तर सालो से सिंध के हिंदू राजपूत परिवारों को खासी दिक्कते झेलनी पड रही हैं। बड़े रसूखदार परिवारों के लिए यह दिक्कत कोई खास नहीं हैं, लेकिन आम राजपूत परिवारों के ऐसे कई लोग हैं, जिनका विवाह अभी तक नहीं हो पाया हैं। ऐसे लोगो की संख्या बहुत ज्यादा हैं। हालाँकि थार एक्सप्रेस के कारण थोड़ी राहत मिली हैं, लेकिन वीजा नियमों के गहरे पेच अभी भी परेशानियों को बढा रहे हैं। बाड़मेर जैसलमेर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी नागरिको को वीजा आसानी से नहीं मिलती और ऐसे में इन्हें कुंआरेपन के साथ पाकिस्तान में जिंदगी बितानी पडती हैं, क्योंकि एक ही गोत्र में विवाह हिंदू धर्म में वर्जित हैं।

शाही बारात के शाही मेहमान : इस शाही शादी पर भारत और पाकिस्तान के अलावा दुसरे मुल्को की नज़र भी हैं। इस शाही शादी में लगभग चार सौ से ज्यादा विदेशी मेहमान शरीक होंगे, जिनमे कई पाकिस्तानी राजनीती के बड़े चेहरे और चर्चित लोग भी नज़र आयेंगे। इस शादी में हिंदुस्तान के कई रजवाड़े और राजनितिक चेहरे शाही शादी के गवाह जयपुर में स्थित नारायण पैलेस में आयोजित भव्य विवाह समारोह में बनेंगे। गौरतलब हैं कि टीका रस्म निभाने भारत से गए समधी परिवार की शाही अगुवानी पाकिस्तान में हुई थी और पाकिस्तान के महत्वपूर्ण राजनितिक लोग वहाँ दिखे थे। दोनों मुल्को के बीच लकीर खींचने के बाद पहली बार भारत से सगाई टीका पाकिस्तान गया और बारात भारत आएगी।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राजस्थान और केंद्र के शिक्षा बोर्ड में होगा बेहतर समन्वय : देवनानी

अजमेर । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के विकास के लिए जरूरी है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, जिला प्रशासन तथा क...

अजमेर होगा बर्ड टूरिज्म के लिए फेमस, बर्ड फेयर का हुआ शुभारंभ

अजमेर । स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में पर्यटन विकास की कोशिशों को एक और नया आयाम अब मिलने लगा है। शहर की आनासागर झील शीघ्र ही बर्ड टूरिज्म के नये केन्द्र के रूप में पहचानी जाएगी। झील में हर साल...

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बूंदी में, जिले को देंगी अरबों की सौगात

12 परियोजनाओं का उद्घाटन, 17 का होगा शिलान्यास कोटा । ( बूंदी )  मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार 15 जनवरी को बूंदी आएंगीं। मुख्यमंत्री की इस बूंदी यात्रा के मौके पर जिले को राज्य सरकार के सफल...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item