सीमेंट व्यवसायी पीयूष टाक की पत्नी समेत सड़क हादसे में मौत
राहगीरों ने उनकी पत्नी को सरवाड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। टाक दंपति की मौत की खबर सुनते ही शहर में शौक की लहर दौड़ गई। पीयूष टाक अपनी खुशमिजाजी के चलते शहर में लोगों से काफी घुले मिले हुए थे। उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। वहीं टाक के पिता कुंजबिहारी टाक केकड़ी में कोषाधिकारी पद से सेवानिवृत हैं।
भजन गायकी के लिए टाक शहर में ख़ासी पहचान रखते थे। इसके अलावा वे सदैव सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदार निभाते रहते थे। हाल ही में वे पतंजलि योग सेवा समिति में बतौर सक्रीय सदस्य जुड़े थे। गौरतलब है कि टाक को दीपावली बाद स्वीटजरलेंड के दौरे पर जाना था और इसी सिलसिले में वे खरीददारी के लिए अजमेर गए थे।