सीमेंट व्यवसायी पीयूष टाक की पत्नी समेत सड़क हादसे में मौत

Kekri, Ajmer, Rajasthan, Road Accident, Piyush Tak, Shilpi Tak, Kunj bihari Tak
केकड़ी। सीमेंट व्यवसायी एवं भजन गायक पीयूष टाक व उनकी पत्नी शिल्पी टाक का मंगलवार देर रात अजमेर से केकड़ी आते समय सरवाड़ में अरवड़ के समीप एक सड़क हादसे मे निधन हो गया। टांक दंपति अजमेर से अपनी कार की सर्विस करवाकर और दीपावली की खरीददारी कर देर रात केकड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अरवड़ के पास अनिंयंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि पीयूष टाक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उनका शव कार में बुरी तरह फंस गया।

राहगीरों ने उनकी पत्नी को सरवाड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। टाक दंपति की मौत की खबर सुनते ही शहर में शौक की लहर दौड़ गई। पीयूष टाक अपनी खुशमिजाजी के चलते शहर में लोगों से काफी घुले मिले हुए थे। उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। वहीं टाक के पिता कुंजबिहारी टाक केकड़ी में कोषाधिकारी पद से सेवानिवृत हैं।

भजन गायकी के लिए टाक शहर में ख़ासी पहचान रखते थे। इसके अलावा वे सदैव सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदार निभाते रहते थे। हाल ही में वे पतंजलि योग सेवा समिति में बतौर सक्रीय सदस्य जुड़े थे। गौरतलब है कि टाक को दीपावली बाद स्वीटजरलेंड के दौरे पर जाना था और इसी सिलसिले में वे खरीददारी के लिए अजमेर गए थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7847320472156995790
item