दीपावली बाजार में छिड़ी 4जी की जंग, जियो से टक्कर लेने उतरा एयरटेल 4जी

Jaipur, Rajasthan, Airtel, Airtel 4G, reliance Jio, 4G Internet, Airtel 4G Launching, Diwali Offer, Airtel 4G in Jaipur
जयपुर। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर एक ओर जहां बाजारों में खरीददारों की रौनक दिखाई देने लगी है, वहीें दूसरी ओर इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के बीच इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों में भी एक से बढ़कर एक आकर्षक आॅफर्स देने की होड़ मची है। रिलायंस जियो की 4जी सेवा के साथ ही 4जी इंटरनेट सेवाएं देने के लिए मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इसी बीच एयरटेल भी अपनी 4जी सेवा लॉन्च कर रिलायंस जियो की टक्कर में उतर गया है।

राजधानी जयपुर में आज अपनी अधिकारिक लॉन्चिंग के साथ ही एयरटेल अब रिलायंस जियो के मुकाबले अपने उपभोक्ताओं के लिए कई खास आॅफर लेकर आया है। इससे पहले भी एयरटेल 4जी ने राजस्थान के डीडवाना, फतेहपुर, लाडनूं, मकराना, टोंक, राजसमंद सहित 27 कस्बों में 4जी सेवाएं लॉन्च कर चुका है। अब राजधानी जयपुर में भी 4जी सेवा के साथ एयरटेल दीपावली के मौके पर इंटरनेट सेवाओं की जंग में कूद पड़ा है।

ऐसे में एयरटेल की लॉन्चिंग यूथ के लिए काफी फायदेमंद है। हालांकि यूथ को इस बात से भी शिकायत है कि रिलायंस जिओ के नेटवर्क में प्रॉब्लम आ रही है और एयरटेल की सर्विस पर उन्हें पूरा भरोसा है। हालांकि जियो में आ रही नेटवर्क प्रॉब्लम को लेकर युवाओं में खासी नाराजगी है, जिसका फायदा एयरटेल को मिल सकता है।

ये है एयरटेल 4जी ग्रा​हकों के लिए आॅफर :

  • यदि पुराना एयरटेल उपभोक्ता 3जी से 4जी इन्टरनेट में कन्वर्ट करवाता है तो उसे 1 जीबी 4जी इन्टरनेट फ्री मिलेगा।
  • एयरटेल ग्राहकों के लिए 4जी मोबाइल हैंड सेट लेकर आया है, जिसे खरीदने पर पोस्टपेड यूजर्स को 250 रुपए में 10 जीबी 4जी इंटरनेट मिलेगा।
  • 4जी हैंडसेट के साथ प्री पेड उपभोक्ताओं को 265 रुपए में 10 जीबी 4जी डाटा उपलब्ध हो सकेगा।
  • एयरटेल इन्फिनेटी प्लान भी लेकर आया है, जिसमें 1199 रुपए में 4 जी डाटा अनलिमिटेड मिलेगा, जिसमें आप वाइस कॉल फ्री में कर सकेंगे।
  • एयरटेल स्पेशल 4जी प्रीपेड प्लान में 1495 रुपए में उपभोक्तओं को 4 जीबी डाटा 90 दिनों के लिए मिलेगा।
  • एयरटेल मेगा सेवर पैक में 1498 रुपए में 6 जीबी डाटा उपलब्ध होगा।


Keywords : Jaipur | Rajasthan | Airtel | Airtel 4G | Reliance Jio | 4G Internet | Airtel 4G Launching | Diwali Offer | Airtel 4G in Jaipur

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 5136897275020040758
item