पंचायत चुनाव सरपंच वार्ड पंचों के परिणाम घोषित
बून्दी। पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के तहत दूसरे दौर में के हिण्डौली एवं नैनवां ब्लाक में सरपंच व पंच पदों के लिए हुये मतदान के सभी न...
नैनवां ब्लाक में सरपंच पदों के लिए हुए मतदान में सबसे ज्यादा मतों से ग्राम पंचायत जजावर के धीरेन्द्र सिंह एक हजार 118 मतों से विजयी रहे एवं ग्राम पंचायत सुवान्या के जोधराज सबसे कम 29 मतों से विजयी रहे।
हिण्डौली ब्लाक में सरपंच पदों के लिए हुए मतदान में सबसे ज्यादा मतों से ग्राम पंचायत सांवतगढ़ की मनीषा नागर एक हजार 553 मतों से विजयी रही एवं ग्राम पंचायत रोणिजा के कैलाश चन्द सबसे कम 6 मतों से विजयी रहे।
यह बने सरपंच
हिण्डौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमर में खेमराज 740, पगारा में सुगना देवी 367, टोकड़ा में मानसिंह 31, पेच की बावड़ी में बाबूलाल मीणा 617, थाना में कैलाश चन्द 125, गुढागोकुलपुरा में मंजू देवी 85, रोशन्दा में भूमली देवी 278, काछोला में कैलाशी बाई 167, विजयगढ़ में कमलेश 701, सहसपुरिया में चतुर्भुज 678, हिण्डौली में मीनू कुमारी 600, मांगलीकला में राममूर्ति 47, चतरगंज में कन्हैया लाल 749, सथूर में मांगीलाल 241, बड़ानयागांव में मीना बाई 258, बड़ौदिया में गायत्री 141, तालाबगांव में हनीफ 57, बसोली में रानी 159, ओवण में किशनलाल 265, डाटून्दा में सीमा 289, गुढा में महावीर गोचर 371, नेगढ़ में उर्मिला 148, खैरखटा में नन्दभंवर सिंह 60, खीण्या में आशा देवी 129, आकोदा में चन्द्रकला 232, धाबाईयों का नयागांव में रामप्रकाश 779, ठीकरदा में रामराज 184, रामचन्द्रजी का खेड़ा में सुल्तान 384, चेता में नरेन्द्र कुमार 284, अलोद में आशारानी 452, धोवडा में ममता मीणा 55, अणतगंज में मीना गोचर 218, बडगांव में सुनीता 303, डाबेटा में सीमा बाई 272, छाबडियां का नयागांव में प्रभु लाल 551, रोणिजा में कैलाशचन्द 6, गोठडा में बाबूलाल 359, मेण्डी में सीमा वर्मा 352, दबलाना में इन्द्रजीत 1132, भवानीपुरा में कुलदीप 395, रानीपुरा में कमलेश 353, एवं सांवतगढ़ में मनीषा नागर 1553 मतों से विजयी रही।
यह बने उप सरपंच
हिण्डौली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों रविवार को उपसरपंच भी चुने गये। इनमें ग्राम पंचायत उमर में रतनलाल, पगारा में परागराज, टोकड़ा में मनभर गुर्जर, पेच की बावड़ी में धन्नालाल, थाना में प्रेमलाल, गुढागोकुलपुरा में शिवजीराम, रोशन्दा में श्योजी लाल, काछोला में महेन्द्र, विजयगढ़ में उछबाबाई, सहसपुरिया में रमेश, हिण्डौली में शांतिबाई, मांगलीकला में बलवीर सिंह, चतरगंज में मंजू बाई, सथूर में जयसिंह, बड़ानयागांव में भंवरलाल, बड़ौदिया में मोरपाल, तालाबगांव में कयामुधीन, बसोली में हेमराज, ओवण में घीसा गुर्जर, डाटून्दा में मांगीलाल, गुढा में ममता सेन, नेगढ़ में सत्यनारायण गुर्जर, खैरखटा में शैतान गुर्जर, खीण्या में बच्ची बाई, आकोदा में सियाराम, धाबाईयों का नयागांव में श्योजी लाल, ठीकरदा में देवीलाल, रामचन्द्रजी का खेड़ा में जमनाशंकर सैनी, चेता में रामधन, अलोद में रफीक मोहम्मद, धोवडा में शिमला बाई, अणतगंज में हंसराज, बडगांव में हनुमान बैरागी, डाबेटा में सन्तोषीबाई, छाबडियां का नयागांव में शिमला बाई, रोणिजा में रामभरोस, गोठडा में लादूलाल सैनी, मेण्डी में राधेश्याम, दबलाना में रामचन्द्र सैनी, भवानीपुरा में भंवरलाल, रानीपुरा में कैलाबाई, एवं सांवतगढ़ में मंजू कंवर निर्वाचित हुई।
यह बने सरपंच
नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजलावता में रामधणी 65, गम्भीरा में मिजनाम मीणा 595, बाछोला में मोहन लाल 562, सुवान्या में जोधराज 29, बांसी में ओमप्रकाश 825, दुगारी में सीमा गुर्जर 111, मंरा में हंसराज 225, सादेडा में मनीषा 933, जजावर में धीरेन्द्र सिंह 1118, सीसोला में सुनीता मीणा 129, खानपुरा में छोटूलाल 124, फूलेता में संजय बाई 40, गुढादेवजी में रामदेव नागर 239, कोलाहेडा में शकुन्तला मीणा 334, देई में गीता सोनी 678, भजनेरी में प्रसन्न बाई बैरवा 136, डोडी में शांतिलाल 255, डोकून में सुमित्रा बाई 79, गुढा सदावर्तिया में खुशबू 185, जैतपुर में ब्रह्मा कुमारी 153, पीपल्या में बरजी बाई 1077, सहण में शिवप्रसाद 108, मोडसा में मोजीराम 292, तलवास में गणेश साहू 572, आंतरदा में विजय कंवर 229, करवर में सुनीता नागर 508, माणी में यशपाल मीणा 374, जरखोदा में बजरंग लाल 250, खजूरी में साबूलाल मीणा 185, कैथूदा में राममूर्ति 364, समीधी में प्रियंका नागर 388, बालापुरा में बद्रीलाल 173 एवं बामनगांव में अनिल 33 मतों से विजयी रहे।
यह बने उप सरपंच
नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में रविवार को उपसरपंच भी चुने गये। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजलावता में महेन्द्र सेन, गम्भीरा में फोरन्ती बाई, बाछोला में जगरूप, सुवान्या में रामपती, बांसी में सीताबाई, दुगारी में सांतिलाल, मंरा में रामदेव, सादेडा में लीला बाई, जजावर में विनोद जैन, सीसोला में देवलाल, खानपुरा में घीसीबाई, फूलेता में महेन्द्र कुमार, गुढादेवजी में मोरपाल मीणा, कोलाहेडा में हरिराम, देई में रामचरण शर्मा, भजनेरी में मितलेश कंवर, डोडी में संतोष बाई मीणा, डोकून में रामजानकी, गुढा सदावर्तिया में अनिता कुमारी, जैतपुर में रामविलास, पीपल्या में रामरेख, सहण में आशाराम मीणा, मोडसा में धनराज, तलवास में रामसहाय, आंतरदा में योजीलाल गुर्जर, करवर में नीरज, माणी में शीला बाई, जरखोदा में सान्ती बाई, खजूरी में आत्माराम, कैथूदा में रतनीबाई, समीधी में हरिराम मीणा, बालापुरा में महेन्द्र कुमार एवं बामनगांव में सत्यनारायण निर्वाचित हुये।