प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने बेटे से मिलने पीएम हाउस पहुंची नरेन्द्र मोदी की मां

Narendra Modi, PM Modi, Narendra Modi with Mother, PM House, नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मां हीरा बेन, पीएम अावास
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन पहली बार अपने बेटे से मिलने के लिए राजधानी दिल्ली में सेवन अारसीअार स्थित पीएम अावास पुहंची। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच मां के साथ काफी समय बिताया। इस दौरान पीएम मोदी ने मां के हाथ से पानी भी पीया और मां को पीएम अावास में लगे पेड़ पौधों अौर फूलों के बारे में भी जानकारी दी। पांच दिन तक प्राधानमंत्री निवास में बेटे नरेन्द्र मोदी के साथ वक्त बिताने के बाद वह गुजरात लौट गईं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे जाहिर होता है कि आम बेटे की तरह प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी मां से कितने करीब हैं और भावनात्मक रुप से उनका जुड़ाव कितना गहरा है। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि मोदी अपनी मां को व्हीलचेयर पर 7 RCR के बगीचे में घुमा रहे हैं, जो एक अज्ञाकारी बेटे की झलक पेश करता है। गौरतलब है कि बीते दो साल में यह पहला मौका है, जब मोदी की मां दिल्ली आई थीं।
फोटो में व्हीलचेयर पर बैठीं अपनी मां के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई है। फोटो से लगता कि जैसे पीएम अपनी मां के साथ फूलों के बारे में बात करते दिख रहे हैं। दो फोटो में पीएम की मां व्हीलचेयर पर हैं।

प्रधानमंत्री ने शाम ट्वीट किया और लिखा कि मेरी मां गुजरात लौट गईं। मैंने काफी समय बाद पहली बार सात रेस कोर्स आई मां के साथ अच्छा वक्त बिताया। एक तस्वीर में प्रधानमंत्री अपनी मां के हाथ से पानी गिलास का गिलास थामते हुए दिख रहे हैं, जिससे जाहिर है कि उन्होंने अपनी मां के हाथ से पानी पीया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1979667290899364778
item