Bord of Secondary Education Rajasthan की 12वीं कॉमर्स और साइंस का पूरा रिजल्ट यहां देखें

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं कक्षा के कॉमर्स और साइंस संकाय के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के अजमेर स्थि...

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं कक्षा के कॉमर्स और साइंस संकाय के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के अजमेर स्थित कार्यालय में आज शाम 6 बजे शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी कम्प्यूटर का बटन दबाकर ये रिजल्ट जारी करेंगे। परीक्षा परिणाम के साथ ही इन दोनों संकायों की परीक्षाओं की मेरिट भी जारी की जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल चौधरी ने बताया कि परिणाम तैयार हो चुके हैं, जिन्हें जारी किए जाने के तुरंत बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईटwww.rajresults.nic.in पर डाल दिया जाएगा। परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वेबसाईट www.rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि सीनियर सैकंडरी विज्ञान की परीक्षा में लगभग 1 लाख 97 हजार और वाणिज्य वर्ग में 51 हजार 542 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनके भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। इसके अलावा राजस्थान बोर्ड परिणाम के साथ ही परीक्षा की मेरिट भी जारी कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि यह ऐसा पहला मौका है, जब राजस्थान बोर्ड सीबीएसई बोर्ड से भी पहले अपना परिणाम जारी करने जा रहा है। पिछली बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं कॉमर्स और सांइस का परिणाम 22 मई को जारी किया गया था।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7264636662152911139
item