एक दिन में जिले के स्कूलों की टंकियां साफ करने के दिए निर्देश
अजमेर। जिले में विद्यालयों के ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों को साफ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक दिन में सम्पूर्...
बैठक में कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनिल सिंघल को निर्देशित किया कि पेयजल सप्लाई वाली टंकियों को साफ करने की गति को बढ़ाया जाए। भिनाय और मसूदा क्षेत्र में टैंकर द्वारा पेयजल सप्लाई को नियमित तथा व्वस्थित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान में जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों से आमजन को अवगत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क खोदने से पूर्व जलदाय विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय से कार्य करने से जलापूर्ति बाधित नहीं होगी।
गोयल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी को निर्देशित किया कि जिले की प्रत्येेेेेक एएनएम अपने क्षेत्र के दो पेयजल स्त्रोतों के सैम्पल की प्रतिमाह जांच सुनिश्चित करेगी तथा पांच स्थानों को क्लोरीनीकृत करवाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर से अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने के लिए निर्देशित किया।