राजस्थान शिक्षा बोर्ड की 12वीं के वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित

Board of Rajasthan, Rajasthan Board of Secondary Education, 12th Result, Ajmer Board, 12th Commerce Result, 12th Scince Result
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं कक्षा के वाणिज्य और विज्ञान वर्ग की परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बोर्ड के अजमेर स्थित कार्यालय में सोमवार शाम 6:15 बजे कम्प्यूटर का बटन दबाकर ये रिजल्ट जारी किए।

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल चौधरी ने बताया कि परिणाम तैयार हो चुके हैं, जिन्हें जारी किए जाने के तुरंत बाद बोर्ड की वेबसाईट www.rajresults.nic.in पर डाल दिया गया है। परीक्षा देने वाले विज्ञान संकाय के विद्यार्थी अपना परिणाम http://www.rajresults.nic.in/sci2016bser.htm पर देख सकते हैं। इसी प्रकार से वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी अपना परिणाम http://www.rajresults.nic.in/com2016bser.htm पर अपना रोल नम्बर डालकर देख सकते हैं।

वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम कुल 88.53 प्रतिशत रहा, वहीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 88.61 प्रतिशत रहा। साइंस की मैरिट लिस्ट में विद्यार्थी हैं, जिनमें बूंदी की नियती सक्सेना ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं अतुल कुमार जैन ने 97.40 प्रतिशत, टिंकल रानी ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

इसी प्रकार से वाणिज्य वर्ग में नवीन कुमार जैन ने 96.80 प्रतिशत, कृतिका शेखावत ने 95.60 प्रतिशत और करिश्मा बंसल ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जयपुर के अखिल कुमार विजय ने मैरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। इनके साथ ही पीयूष शर्मा ने पांचवां, पूजा भाटी ने छठा, जरीन मिर्जा ने सातवां, गुंजन जैन ने आठवां और अंकित जांगिड़ ने 9वां स्थान प्राप्त किया है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5935699940480931498
item