राष्ट्रपति भवन रायसिना हिल्स में बम की सूचना पर मचा हडकम्प

President House, New Delhi, Raisina Hills, Rashtrapati Bhavan, Pranab Mukherjee, Bomb रायसीना हिल्‍स, नई दिल्ली, रायसीना हिल्‍स, राष्ट्रपति भवन, बम की सूचना,
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रायसीना हिल्‍स पर बना राजभवन यानि राष्ट्रपति भवन जो कि देश का सबसे महत्‍वपूर्ण भवन है, उसमें बम होने की सूचना वाले एक फोन कॉल के बाद यहां हड़कंप मच गया है। इस सूचना के बाद तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति भवन पहुंचे सुरक्षा बलों ने तालाशी अभियान शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को किसी ने फोन कर राष्ट्रपति भवन में बम रखे होने की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने तालाशी अभियान शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता और एनएसजी की टीम पहुंच कर तलाशी ले रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने फिलहाल इस बारे में राष्ट्रपति भवन में बम की कॉल होने की पुष्टि की है, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है। अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन पर किसी शख्स ने कॉल कर प्रेसिडेंट हाउस में बम रखे जाने की धमकी दी है। इसके बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वाॅड और एनएसजी की टीम प्रेसिडेंट हाउस की तलाशी ले रही है। विशेषज्ञों की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3929942214815171053
item