हिण्डौली एवं नैनवां ब्लाक में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
बून्दी । पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के चुनाव के तहत गुरुवार को हिण्डौली एवं नैनवां पंचायत समिति में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हु...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/01/blog-post_23.html
बून्दी । पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के चुनाव के तहत गुरुवार को हिण्डौली एवं नैनवां पंचायत समिति में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। पंचायत समिति हिण्डौली में औसत मतदान 59.68 प्रतिशत एवं पंचायत समिति नैनवा में औसत मतदान 57.61 प्रतिशत रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद की 10 तथा पंचायत समिति सदस्यों के 75 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गए। पंचायत समिति हिण्डौली एवं नैनवां में जिला परिषद के 20 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो गया। सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न कराने के लिए हिण्डौली ब्लाक में 166 मतदान केन्द एवं नैनवां ब्लाक में 131 मतदान केन्द्र बनाए गए। शुरूआती दौर में बारिश एवं ठण्ड के कारण मतदान की प्रक्रिया धीमी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान में तेजी आती गई।
पुख्ता रहे सुरक्षा बंदोबस्त
जिले में दूसरे दौरे में चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। दोनों पंचायत समितियों में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। मतदान के दौरान जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा मोबाइल पुलिस दलों ने लगातार चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी।

हिण्डौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमर में 49.62 प्रतिशत, पगारा में 62.95, टोकड़ा में 51.31, पेच की बावड़ी में 54.35, थाना में 55.65, गुढागोकुलपुरा में 60.33, रोशन्दा में 62.34, काछोला में 53.66, विजयगढ़ में 61.06, सहसपुरिया में 72.10, हिण्डौली में 59.58, मांगलीकला में 51.24, चतरगंज में 72.47, सथूर में 60.73, बड़ानयागांव में 72.04, बड़ौदिया में 63.85, तालाबगांव में 45.72, बसोली में 62.97, ओवण में 79.44, डाटून्दा में 59.05, गुढा में 57.25, नेगढ़ में 55.92, खैरखटा में 66.64, खीण्या में 76.33, आकोदा में 39.75, धाबाईयों का नयागांव में 55.73, ठीकरदा में 66.32, रामचन्द्रजी का खेड़ा में 57.11, चेता में 62.90, अलोद में 67.00, धोवडा में 68.62, अणतगंज में 63.85, बडगांव में 51.55, डाबेटा में 53.56, छाबडियां का नयागांव में 57.39, रोणिजा में 54.05, गोठडा में 54.41, मेण्डी में 45.70, दबलाना में 61.91, भवानीपुरा में 65.51, रानीपुरा में 61.52, सांवतगढ़ में 58.93 प्रतिशत रहा।
नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजलावता में 43.39 प्रतिशत, गंम्भीरा में 52.81, बाछोला में 60.80, सुवान्या में 47.64, बांसी में 57.91, दुगारी में 57.92, मंरा में 51.53, सादेडा में 66.95, जजावर में 67.92, सीसोला में 61.51, खानपुरा में 56.57, फूलेता में 38.97, गुढादेवजी में 49.35, कोलाहेडा में 63.82, देई में 62.30, भजनेरी में 58.11, डोडी में 56.65, डोकून में 65.63, गुढा सदावर्तिया में 51.89, जैतपुर में 55.22, पीपल्या में 67.25, सहण में 61.52, मोडसा में 48.59, तलवास में 52.09, आंतरदा में 62.38, करवर में 69.90, माणी में 48.16, जरखोदा में 75.48, खजूरी में 50.15, कैथूदा में 53.09, समीधी में 51.03, बालापुरा में 61.16, बामनगांव में 68.81 प्रतिशत रहा।
पुख्ता रहे सुरक्षा बंदोबस्त
जिले में दूसरे दौरे में चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। दोनों पंचायत समितियों में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। मतदान के दौरान जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा मोबाइल पुलिस दलों ने लगातार चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी।

हिण्डौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमर में 49.62 प्रतिशत, पगारा में 62.95, टोकड़ा में 51.31, पेच की बावड़ी में 54.35, थाना में 55.65, गुढागोकुलपुरा में 60.33, रोशन्दा में 62.34, काछोला में 53.66, विजयगढ़ में 61.06, सहसपुरिया में 72.10, हिण्डौली में 59.58, मांगलीकला में 51.24, चतरगंज में 72.47, सथूर में 60.73, बड़ानयागांव में 72.04, बड़ौदिया में 63.85, तालाबगांव में 45.72, बसोली में 62.97, ओवण में 79.44, डाटून्दा में 59.05, गुढा में 57.25, नेगढ़ में 55.92, खैरखटा में 66.64, खीण्या में 76.33, आकोदा में 39.75, धाबाईयों का नयागांव में 55.73, ठीकरदा में 66.32, रामचन्द्रजी का खेड़ा में 57.11, चेता में 62.90, अलोद में 67.00, धोवडा में 68.62, अणतगंज में 63.85, बडगांव में 51.55, डाबेटा में 53.56, छाबडियां का नयागांव में 57.39, रोणिजा में 54.05, गोठडा में 54.41, मेण्डी में 45.70, दबलाना में 61.91, भवानीपुरा में 65.51, रानीपुरा में 61.52, सांवतगढ़ में 58.93 प्रतिशत रहा।
नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजलावता में 43.39 प्रतिशत, गंम्भीरा में 52.81, बाछोला में 60.80, सुवान्या में 47.64, बांसी में 57.91, दुगारी में 57.92, मंरा में 51.53, सादेडा में 66.95, जजावर में 67.92, सीसोला में 61.51, खानपुरा में 56.57, फूलेता में 38.97, गुढादेवजी में 49.35, कोलाहेडा में 63.82, देई में 62.30, भजनेरी में 58.11, डोडी में 56.65, डोकून में 65.63, गुढा सदावर्तिया में 51.89, जैतपुर में 55.22, पीपल्या में 67.25, सहण में 61.52, मोडसा में 48.59, तलवास में 52.09, आंतरदा में 62.38, करवर में 69.90, माणी में 48.16, जरखोदा में 75.48, खजूरी में 50.15, कैथूदा में 53.09, समीधी में 51.03, बालापुरा में 61.16, बामनगांव में 68.81 प्रतिशत रहा।