दूसरे चरण का मतदान कल , मतदान दल रवाना
बूंदी । जिला निर्वाचन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले दूसरे चरण के जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है। द्वितीय च...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/01/blog-post_21.html
बूंदी । जिला निर्वाचन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले दूसरे चरण के जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है। द्वितीय चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए मतदान दल आज 21 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी से रवाना हुये।
जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने बताया कि
उन्होंने बताया कि हिण्डौली एवं नैनवां पंचायत समिति में ग्राम पंचायत के सरपंच व वार्ड पंच चुनाव के लिए 23 जनवरी को नामांकन लिए जाएंगे। अगले दिन 24 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं उसके तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 25 जनवरी को होगा। हिण्डौली पंचायत समिति की 42 एवं नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने बताया कि 21 जनवरी को अन्तिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को उन्हे आवंटित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
दूसरे चरण में हिण्डौली एवं नैनवां जिला परिषद सदस्य की 10 तथा पंचायत समिति नैनवां की 19 एवं पंचायत समिति हिण्डौली के 23 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हांेगे। हिण्डौली पंचायत समिति में एक लाख 41 हजार 458 मतदाता एवं नैनवां पंचायत समिति में एक लाख 15 हजार 50 मतदाता जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान करेंगे। द्वितीय चरण के मतदान के लिए हिण्डौली पंचायत समिति में 166 एवं नैनवां पंचायत समिति में 131 मतदान केन्द्र बनाए गए हंै।
जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने बताया कि
उन्होंने बताया कि हिण्डौली एवं नैनवां पंचायत समिति में ग्राम पंचायत के सरपंच व वार्ड पंच चुनाव के लिए 23 जनवरी को नामांकन लिए जाएंगे। अगले दिन 24 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं उसके तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 25 जनवरी को होगा। हिण्डौली पंचायत समिति की 42 एवं नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने बताया कि 21 जनवरी को अन्तिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को उन्हे आवंटित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
दूसरे चरण में हिण्डौली एवं नैनवां जिला परिषद सदस्य की 10 तथा पंचायत समिति नैनवां की 19 एवं पंचायत समिति हिण्डौली के 23 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हांेगे। हिण्डौली पंचायत समिति में एक लाख 41 हजार 458 मतदाता एवं नैनवां पंचायत समिति में एक लाख 15 हजार 50 मतदाता जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान करेंगे। द्वितीय चरण के मतदान के लिए हिण्डौली पंचायत समिति में 166 एवं नैनवां पंचायत समिति में 131 मतदान केन्द्र बनाए गए हंै।