हिण्डोली एवं नैनवां में 83 प्रतिशत रहा मतदान
बूंदी । पंचायतराज संस्थाओं के दूसरे दौर में जिले की हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति क्षेत्रों में शनिवार को पंच व सरपंच पदों के न...
बूंदी । पंचायतराज संस्थाओं के दूसरे दौर में जिले की हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति क्षेत्रों में शनिवार को पंच व सरपंच पदों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। चुनाव नियंत्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पंचायत समितियों में कुल 83.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिण्डोली में 83.9 प्रतिशत तथा नैनवां पंचायत समिति में 83.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दूसरे चरण में जिले की हिण्डोली पंचायत समिति की 42 तथा नैनवां की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंचों व वार्ड पचों पदों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। दोनों पंचायत समितियों के लिए बनाए गए कुल 297 मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अधिकारी तथा मोबाइल पुलिस टीमें समय-समय पर मतदान केन्द्रों पर जाकर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लेती रही।
सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त
पंचायतराज चुनाव,2015 के दूसरे दौर के तहत हिण्डोली व नैनवां में पंचायत समितियों में हुए मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के लिए माकूल बंदोबस्त किए गए। हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति में सरपंच व वार्ड पंचों के लिए हुए मतदान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दोनों समितियों के मतदान केन्द्रों पर महिला पुरूषों की लंबी कतारे देखी गई। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान दिन बढ़ने के साथ-साथ बढता रहा।
दूसरे दौर के चुनाव में नैनवां पंचायत समिति क्षेत्रा में सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत सहण में 91.44 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान ग्राम पंचायत पीपल्या में 75.89 प्रतिशत रहा। इसी तरह हिण्डोली में सबसे ज्यादा मतदान ग्राम पंचायत गुढा में 92 प्रतिशत तथा न्यूनतम मतदान ग्राम पंचायत उमर में 76.42 प्रतिशत दर्ज किया गया।
नियंत्राण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले हिण्डोली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमर में 76.42 प्रतिशत, पगारा में 82.17, टोकड़ा में 82.64, पेच की बावड़ी में 81.44, थाना में 87.29, गुढागोकुलपुरा में 85.62, रोशन्दा में 85.03, काछोला में 85.64, विजयगढ़ में 86.49, सहसपुरिया में 87.57, हिण्डोली में 78.23, मांगलीकला में 87.1, चतरगंज में 88.68, सथूर में 79.56 , बड़ानयागांव में 77.85, बड़ौदिया में 86.46, तालाबगांव में 87.63 , बसोली में 87.35 , ओवण में 86.12, डाटून्दा में 85.53, गुढा में 92, नेगढ़ में 82.75 , खेरखटा में 90.07, खीण्या में 88.04, आकोदा में 86.12, धाबाईयों का नयागांव में 87.2, ठीकरदा में 82.35, रामचन्द्रजी का खेड़ा में 86.02, चेता में 88.42 , अलोद में 83.99 , धोवडा में 84.18, अणदगंज में 86.57, बडगांव में 82.20, डाबेटा में 81.67, छाबडियां का नयागांव में 80.72 , रोणिजा में 82.55, गोठडा में 84.6 , मेण्डी में 86.24, दबलाना में 79.37 , भवानीपुरा में 86.38, रानीपुरा में 76.79 तथा सांवतगढ़ में 82.76 प्रतिशत रहा।
जिले के नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजलावता में 78 प्रतिशत, गंम्भीरा में 83.91 , बाछोला में 80.14 , सुवानिया में 82.57, बांसी में 82.13, दुगारी में 86.41, मंरा में 87, सादेडा में 84, जजावर में 83ण्75 , सीसोला में 85.25, खानपुरा में 81.90, फूलेता में 84.63, गुढादेवजी में 86.18, कोलाहेडा में 90.83, देई में 76.94, भजनेरी में 88.21, डोडी में 89.47, डोकून में 89.25, गुढा सदावर्तिया में 87.13, जैतपुर में 86.17, पीपल्या में 75.89, सहण में 91.44, मोडसा में 79.77, तलवास में 77.63, आंतरदा में 81.95, करवर में 82.38, माणी में 83.80, जरखोदा में 88.21, खजूरी में 87.36, कैथूदा में 80.88, समीधी में 79.40, बालापुरा में 88.55 एवं बामनगांव में 79.81प्रतिशत रहा।