11 हजार केवी से ट्रेक्टर में लगी आग

fire in tractor, fire, tractor, ट्रेक्टर में लगी आग, ट्रेक्टर में आग
बूंदी। देई कस्बे के बांसी रोड पर स्थित एक खेत मे शुक्रवार 12 बजे करीब 11 हजार केवी लाईन की चपेट मे आने से ट्रेक्टर ट्रॉली मे आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि ट्रेक्टर ट्रॉली के चारों टायर जलकर राख हो गए। आग लगने की खबर से आस-पास के लोगों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की मदद से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के बांसी रोड पर गैस गोदाम के पास खेत पर काम करते समय 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से ट्रेक्टर ट्रॉली में आग लग गई। आग की सुचना से आसपास के लोगों में हड़कम मच गया। ट्रैक्टर चालक ने समय रहते ट्रेक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। आग से ट्रेक्टर के चारों टायर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की कार्यशेली पर आरोप लगाया है कि समय रहते अगर विद्युत लाइनों को दुरुस्त कर दिया जाता तो आज दुर्घटना नही होती।

किसान गोवर्धन माली ने बताया मेरे खेत में विद्युत लाइन तीन माह से झुकी हुई है । मगर विद्युत विभाग ने आज दिन तक सुध नहीं ली। ऐसे कई खेत है, जिनमे लाइनें झुकी हुई है, जिनसे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।

देई काग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया ट्रेक्टर ट्रॉली से करीब 50 मीटर की दुरी पर ही एचपी गैस का गोदाम था। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कस्बे में कई जगह विधुत तार झुके हुए हैं तो कही विद्युत पोल जर्जर स्थिति में है, जिनसे आये दिन हादसे होते रहते हैं।

खेतों पर झुकी 11 केवी लाइनें दुर्घटनाओ को दावत दे रही है। ग्रामीणों चेतावनी दी है कि अगर समय रहते विद्युत व्यवस्था मे सूधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 9112033417305266355
item