पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 66 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
इसी प्रकार से हेमंत कुमार पुरोहित को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जयपुर की जगह अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) जयपुर बनाया गया है। साथ ही एन. रविन्द्र कुमार रेड्डी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन एवं कानून-व्यवस्था ) जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसी तरह से भूपेंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जयपुर, भूपेंद्र कुमार दक को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, इंदु कुमार भूषण को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) जयपुर, उमेश मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी (सिविल राइट्स) जयपुर, रवि प्रकाश मेहरड़ा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (राज्य आपदा कार्रवाई बल) जयपुर, सौरभ श्रीवास्तव को पुलिस महानिरीक्षक (आर्म्स बटालियन) जयपुर, गोविन्द गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक (विशेष अपराध आर्थिक अपराध) सीआईडी (सीबी) जयपुर लगाया गया है।