प्रदेश में तबादलों से हटी रोक, 28 सितंबर तक हो सकेंगे तबादले
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/diverge-from-prevent-the-transfers-in-state-till-28-september.html
जयपुर। राज्य सरकार ने आज अपने एक आदेश में प्रदेशभर में लगी तबादलों पर से रोक हटा दी है, जिसके बाद अब 28 सितंबर तक तबादले हो सकेंगे। तबादलों से हटाई गई रोक शिक्षा विभाग को छोड़ कर सभी विभागों के लिए लागू होगी। उम्मीद की जा रही है कि तबादलों से रोक हटा दिए जाने के बाद अब मंत्रियों के यहां तबादला करवाने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो जाएगी।
राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, शिक्षा विभाग के अलावा प्रदेश के सभी विभागों से तबादलों पर लगी रोक को 19 दिनों के लिए हटा दिया गया है। अब 28 सितंबर तक सरकारी विभागों में तबादले हो सकेंगे। हालांकि इस बार नई जगह पर ज्वॉयनिंग करने के लिए अधिकारी को समय नहीं दिया जाएगा, जिसके चलते अधिकारी को ज्वॉयनिंग के बाद तत्काल ज्वॉयन करना होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले करीब 20 माह से तबादलों पर रोक लगी हुई थी, जिसे आज हटा दिया गया है। तबादलों पर यह रोक पिछले साल 16 जनवरी से लगी हुई थी। लंबे समय बाद तबादले खुलने के कारण चिकित्सा, पीएचईडी, पुलिस, बिजली, राजस्व, ग्रामीण विकास जैसे महकमों में हजारों तबादले होंगे। वहीं तबादलों की इस महीने अधिकारियों के तबादला प्रक्रिया में व्यवस्त रहने के कारण सरकारी विभागों में कामकाज प्रभावित भी होगा।
Keywords : Jaipur, Rajasthan, Transfer, Government Department, Education Department, Rajasthan Government
राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, शिक्षा विभाग के अलावा प्रदेश के सभी विभागों से तबादलों पर लगी रोक को 19 दिनों के लिए हटा दिया गया है। अब 28 सितंबर तक सरकारी विभागों में तबादले हो सकेंगे। हालांकि इस बार नई जगह पर ज्वॉयनिंग करने के लिए अधिकारी को समय नहीं दिया जाएगा, जिसके चलते अधिकारी को ज्वॉयनिंग के बाद तत्काल ज्वॉयन करना होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले करीब 20 माह से तबादलों पर रोक लगी हुई थी, जिसे आज हटा दिया गया है। तबादलों पर यह रोक पिछले साल 16 जनवरी से लगी हुई थी। लंबे समय बाद तबादले खुलने के कारण चिकित्सा, पीएचईडी, पुलिस, बिजली, राजस्व, ग्रामीण विकास जैसे महकमों में हजारों तबादले होंगे। वहीं तबादलों की इस महीने अधिकारियों के तबादला प्रक्रिया में व्यवस्त रहने के कारण सरकारी विभागों में कामकाज प्रभावित भी होगा।
Keywords : Jaipur, Rajasthan, Transfer, Government Department, Education Department, Rajasthan Government