मिलिए दुनिया की सबसे युवा दाढ़ी वाली लड़की से, जिसने बनाई है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/Meet-the-world-most-youthful-beard-woman-who-gets-a-place-in-the-Guinness-World-Records.html
न्यूयार्क। दुनिया में हर इंसान के पास कोई न कोई खूबी जरूर होती है, जिसे कोई पहचान लेता है और कोई पहचान नहीं पाता। ऐसे ही लोगों में से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनकी खूबी या फिर कोई कमी दुनिया को दिखाई भी देती है, ऐसे लोगों में से ही एक है हरनाम कौर, जिन्हें उनके एक विशेष खूबी या फिर खामी की वजह से प्रतिष्ठित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है।
दुनियाभर के अजीबोगरीब लोगों और उनकी अनोखी खूबियों को सबके सामने लाने वाली प्रतिष्ठित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपना 62वां संस्करण जारी किया है, जिसमें दुनियाभर के चार हजार से ज्यादा अद्भुत रिकॉर्ड को संस्करण में जगह दी गई है। इस सूची में सबसे अजूबा कारनामा हरनाम कौर का रहा, जो कि एक ब्रिटिश सिख मॉडल और कैंपेनर हैं।
गुरुवार को 24 साल की इस ब्रिटिश सिख मॉडल और कैंपेनर को गिनीज में ‘दाढ़ी वाली सबसे युवा लड़की’ के रूप में शामिल किया गया है। 6 इंच लंबी दाढ़ी वाली हरनाम कौर साउथ-ईस्ट इंग्लैंड के बर्कशायर में रहती हैं, उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को बेहद सुखद बताया। दरअसल हरनाम कौर ‘पॉलीसिसटिक ओवरी सिंड्रोम’ नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें चेहरे पर सामान्य से ज्यादा बाल उग आते हैं। हरनाम के 11 साल उम्र में चेहरे और छाती में बाल आने शुरू हो गए थे।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र में लिखा है, “कई वर्षों तक लोगों की आलोचने झेलने के बाद 24 साल 282 दिन की हरनाम ने छह इंच लंबी दाढ़ी के साथ इस खिताब को अपने नाम कर लिया है।” गिनीज ने दाढ़ी-मूंछ वाली हरनाम की तस्वीर भी जारी की है। इस बीमारी के कारण लोग अक्सर हरनाम का मजाक उड़ाते थे और उसे ‘बीयर्डो’, ‘शीमेल’, ‘शीमैन’ जैसे नामों से चिढ़ाते थे। कई बार प्रताड़ना झेलने के बावजूद हरनाम ने इसका डटकर सामना किया और सिख धर्म की मान्यता के अनुसार इसे नहीं काटने का फैसला किया।
हरनाम कौर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “अब मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हूं। मैं इस खबर को पहले ही बता देना चाहती थी, मगर मुझे बुक लॉन्च होने का इंतजार करना पड़ा।”
Keywords : Harnaam Kaur, Guiness World Record, The youngest women with a full beard, Beard Woman
दुनियाभर के अजीबोगरीब लोगों और उनकी अनोखी खूबियों को सबके सामने लाने वाली प्रतिष्ठित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपना 62वां संस्करण जारी किया है, जिसमें दुनियाभर के चार हजार से ज्यादा अद्भुत रिकॉर्ड को संस्करण में जगह दी गई है। इस सूची में सबसे अजूबा कारनामा हरनाम कौर का रहा, जो कि एक ब्रिटिश सिख मॉडल और कैंपेनर हैं।
गुरुवार को 24 साल की इस ब्रिटिश सिख मॉडल और कैंपेनर को गिनीज में ‘दाढ़ी वाली सबसे युवा लड़की’ के रूप में शामिल किया गया है। 6 इंच लंबी दाढ़ी वाली हरनाम कौर साउथ-ईस्ट इंग्लैंड के बर्कशायर में रहती हैं, उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को बेहद सुखद बताया। दरअसल हरनाम कौर ‘पॉलीसिसटिक ओवरी सिंड्रोम’ नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें चेहरे पर सामान्य से ज्यादा बाल उग आते हैं। हरनाम के 11 साल उम्र में चेहरे और छाती में बाल आने शुरू हो गए थे।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र में लिखा है, “कई वर्षों तक लोगों की आलोचने झेलने के बाद 24 साल 282 दिन की हरनाम ने छह इंच लंबी दाढ़ी के साथ इस खिताब को अपने नाम कर लिया है।” गिनीज ने दाढ़ी-मूंछ वाली हरनाम की तस्वीर भी जारी की है। इस बीमारी के कारण लोग अक्सर हरनाम का मजाक उड़ाते थे और उसे ‘बीयर्डो’, ‘शीमेल’, ‘शीमैन’ जैसे नामों से चिढ़ाते थे। कई बार प्रताड़ना झेलने के बावजूद हरनाम ने इसका डटकर सामना किया और सिख धर्म की मान्यता के अनुसार इसे नहीं काटने का फैसला किया।
हरनाम कौर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “अब मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हूं। मैं इस खबर को पहले ही बता देना चाहती थी, मगर मुझे बुक लॉन्च होने का इंतजार करना पड़ा।”
Keywords : Harnaam Kaur, Guiness World Record, The youngest women with a full beard, Beard Woman