साक्षरता दिवस पर निकली रैली
अजमेर । विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स सी.से. स्कूल की छात्राओं द्वारा साक्षरता...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/blog-post_9.html
अजमेर । विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स सी.से. स्कूल की छात्राओं द्वारा साक्षरता रैली को मुख्य अतिथि लॉयनेस क्लब की पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष ललिता दवे एवं संभागीय अध्यक्ष आभा गांधी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की । क्लब अध्यक्ष नयना सिंह ने बताया क़ि इस अवसर पर साक्षरता संबंधी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई एवं बच्चो को साक्षरता के लिए जागरूक किया गया । मुख्य अतिथि ललिता दवे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास मौजूद कच्ची बस्ती , गली मोहल्ले, घरेलु कामकाजी महिलाओं आदि को साक्षर बनाये । हर छात्रा अपने आसपास के किसी एक निरक्षर को थोड़ा समय देकर पढ़ाये तो भारत पूर्ण रूप से साक्षर हो जायेगा ।
कार्यक्रम के अतिथि आभा गांधी ने कहा कि साक्षर होने से कोई उनकी निरक्षता का फायदा नहीं उठा सकेंगे । पढ़े लिखे होने से धोखा खाने से बचेंगे।रैली के दौरान छात्राओं ने साक्षरता संबंधी नारे लिखे बेनर एवं तख्तियां लेकर चल रही थी । रैली स्कूल से चलकर चूड़ी बाजार, पृथ्वीराज मार्ग, कोतवाली, खाइलेंड, नयाबाजार होते हुए पुनः स्कूल पहुंची । रैली मार्ग में छात्राओं ने "सुनहरे भारत का सपना-जरुरी हो सबका पढ़ना" "समाज का बढ़ाओ तुम मान-देकर हर बच्चे को अक्षर ज्ञान"आएगी जन-जन में जागरूकता-हासिल होगी जब सर्व साक्षरता" जैसे नारे लगाते हुए आमजन को साक्षरता के लिए जागरूक कर रही थी । इस अवसर पर लॉयनेस क्लब की प्रमिला,सुशीला राठौड़,मितलेश शर्मा,कांता जैन,रजनी यादव सहित शाला स्टाफ ने रैली की व्यवस्था में सहयोग किया । अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अंशु बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अतिथि आभा गांधी ने कहा कि साक्षर होने से कोई उनकी निरक्षता का फायदा नहीं उठा सकेंगे । पढ़े लिखे होने से धोखा खाने से बचेंगे।रैली के दौरान छात्राओं ने साक्षरता संबंधी नारे लिखे बेनर एवं तख्तियां लेकर चल रही थी । रैली स्कूल से चलकर चूड़ी बाजार, पृथ्वीराज मार्ग, कोतवाली, खाइलेंड, नयाबाजार होते हुए पुनः स्कूल पहुंची । रैली मार्ग में छात्राओं ने "सुनहरे भारत का सपना-जरुरी हो सबका पढ़ना" "समाज का बढ़ाओ तुम मान-देकर हर बच्चे को अक्षर ज्ञान"आएगी जन-जन में जागरूकता-हासिल होगी जब सर्व साक्षरता" जैसे नारे लगाते हुए आमजन को साक्षरता के लिए जागरूक कर रही थी । इस अवसर पर लॉयनेस क्लब की प्रमिला,सुशीला राठौड़,मितलेश शर्मा,कांता जैन,रजनी यादव सहित शाला स्टाफ ने रैली की व्यवस्था में सहयोग किया । अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अंशु बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।