मुख्य सचिव ओपी मीणा पर बेटी से देहशोषण का आरोप, कार्रवाई के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाएगी आरएएस पत्नी

Jaipur, Rajasthan, Chief Secretary of Rajasthan, OP Meena, Geeta Singh Dev RAS, Abuse
जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव ओपी मीणा पर अपनी ही बेटी के साथ देहशोषण करने का आरोप लगा है। खास बात ये है कि यह आरोप खुद उनकी पत्नी ने ही लगया है, जिसकी जानकारी उन्हें पहले से ही थी। इसी आरोप को लेकर मुख्य सचिव ओपी मीणा की आरएएस पत्नी गीता सिंह देव अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर गुहार लगाएगीं।

मुख्य सचिव ओपी मी‍णा की पत्नी गीता सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बेटी के ईमेल को सार्वजनिक करते हुए यह आरोप लगाया। मीणा पर पहले से ही घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है। गीता सिंह कहा कि ओपी मीणा परिवार को शुरू से ही उत्पीड़ित करते रहे हैं। उनके प्रभावशाली पद पर होने के कारण इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। जब ओपी मीणा को मुख्य सचिव बनाया जा रहा था, तब भी उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ऐसे व्यक्ति को इस पद पर नहीं बैठाए जाने की अपील की थी।

मुख्य सचिव ओपी मीणा की पत्नी आरएएस गीता सिंह देव का आरोप है कि उनके पति ओपी मीणा ने उनकी बेटी के साथ ही शारीरिक शोषण किया। इस बारे में गीता सिंह की ओर से जयपुर के महिला थाना पश्चिम में पति ओपी मीणा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जा चुका है। मुकदमे में गीता सिंह ने बेटी पैदा होने पर मारपीट करने, घर से निकालने और क्रूरता पूर्ण व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं।

गीता सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को पुलिस ने अपनी जांच में प्रमाणित माने हैं। इसके बावजूद भी आरोपी ओपी मीणा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसो लेकर उनकी पत्नी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अब पीएम मोदी से मिलकर गुहार लगाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, गीता सिंह देव का कहना है कि उनकी बेटी इंग्लैंड में पढाई कर रही है। बेटी ने 22 मार्च 2016 को ईमेल के जरिए ओपी मीणा के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि जब वह 10-12 साल की थी, तब पिता ओपी मीणा उससे शारीरिक छेड़छाड़ करते रहे। हालांकि बेटी से दुराचार की जानकारी मां गीतासिंह देव को भी थी, लेकिन लोकलाज के चलते इस बात को छिपाए रखा। 


Keywords : Jaipur, Rajasthan, Chief Secretary of Rajasthan, OP Meena, Geeta Singh Dev RAS, Abuse

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 9022235966565146410
item