वीडियो कॉन्फ्रेंस में कानून और शांति व्यवस्था के दिए निर्देश

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले के सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रामदेव जयन्ती, तेजा दशमी, जल झूलनी ग्यारस रेव...

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले के सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रामदेव जयन्ती, तेजा दशमी, जल झूलनी ग्यारस रेवाड़ी, ईदुज्जुहा एवं अनंत चतुर्दशी पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड स्तरीय सीएलजी एवं शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों के मध्य समन्वय स्थापित करें। पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक धार्मिक पर्वों के समय उनके कार्यक्षेत्रा में तैनात रहें। ईदुज्जुहा की नमाज तथा गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का समय -समय पर जायजा लेकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाए।

उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन न्यायालय के निर्देशानुसार किए जाए। प्राकृतिक जल स्त्रोतों के स्थान पर कृत्रिम रूप से बनाए गए कुण्डों में विसर्जन किया जाना चाहिए। विसर्जन के पश्चात प्रतिमाओं को 48 घण्टों के भीतर ससम्मान निस्तारित किया जाना चाहिए। जूलुस के रास्तों एवं नमाज के दौरान बेसहारा पशुओं एवं गड्डों के कारण व्यक्तियों को परेशानी से बचाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीणा मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7755659919459643717
item