हरियाणा के झज्जर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए झटके

Earthquake, Delhi, NCR, Haryana, Jhajjhar, Tremors
नई दिल्ली। हरियाणा के झज्जर में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भूकंप रात 8.57 मिनट पर आया, जो 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में महसूस किए गए।

खबरों के मुताबिक गुड़गांव में दो सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली में कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें 30 सेकंड तक झटके महसूस हुए। गौरतलब है कि करीब तीन हफ्ते पहले भी दिल्ली-एनसीआर में 3.7 तीव्रता के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था।

वहीं पिछले महीने 24 सितंबर को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के विभिन्‍न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई थी।


Keywords : Earthquake, Delhi, NCR, Haryana, Jhajjhar, Tremors

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3984440425404660188
item