शिक्षक और अभिभावक बच्चों पर मानसिक दबाव न बनाएं

अजमेर । आज के इस प्रतिस्पर्धा समय में बच्चे जिस मानसिक दौर से गुजर रहे है, उसमे उन्हें बहुत सम्बल की जरुरत है । उन पर अनावश्यक दबाब बनाकर...

अजमेर । आज के इस प्रतिस्पर्धा समय में बच्चे जिस मानसिक दौर से गुजर रहे है, उसमे उन्हें बहुत सम्बल की जरुरत है । उन पर अनावश्यक दबाब बनाकर एक दूसरे की तुलना नहीं करनी चाहिए। उक्त उद्दगार लायन्स क्लब के उप प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किये । क्लब अध्यक्ष नयना सिंह ने बताया कि जयपुर रोड स्थित ओमनी रेस्ट्रो में आयोजित समारोह में 11 शिक्षकों का सम्मान किया गया । 

इस अवसर पर लॉयनेस की पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष ललिता दवे ने शिक्षकों से आहवन किया कि बच्चो में संस्कारो के प्रति सजगता भी रखे ताकि वे भटके नहीं । विशिष्ठ अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने लायंस शताब्दी वर्ष में सभी से बढ़ चढ़ कर पीड़ित मानव की सेवा करने का संकल्प दोहराया ।इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविंन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्लावित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ने ध्वज वंदना की ।  समारोह में रा.उ.मा. विद्यालय लोहागल के शिक्षक शक्तिसिंह गौड़, करकेडी के श्रीमती करुणा मीना,भगवानपुरा की विजयलक्ष्मी यादव,बीकानेर की सुमनलता सहित 11 शिक्षकों का माल्यार्पण कर,शाल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं प्रशंशती पत्र देकर सम्मानित करते हुए करतल ध्वनि से उनका अभिनन्दन किया । 

क्लब सचिव सुनीता गोयल ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़कर क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यो से सदन को अवगत कराया । समारोह में पूर्व प्रांतपाल गण विनयचंद सोगानी, मणिलाल गर्ग, ओ.एल.दवे, सुधीर सोगानी, आर. के.अजमेरा, अजमेर बेस्ट के अध्यक्ष मनीष गोयल, उमंग के चार्टर अध्यक्ष राजेंद्र गांधी, मैन क्लब की अध्यक्ष अरुणा माथुर सहित, शैलजा पुरावत सहित अन्य मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन विजया त्रिवेदी एवं जाग्रति केवलरमानी ने किया । अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमिला राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया । 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3022859637993411107
item