बूंदी। जिले की बूंदी नगर परिषद सहित पांच स्थानीय निकायों में वार्ड पार्षद पदों के लिए निर्वाचन के लिए सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। जिले का औसत मतदान 82 प्रतिशत दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। बारिश को बावजूद लोग घरों से निकलते रहे।
महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह देखा गया। हालांकि बारिश के कारण सुबह कुछ नगर पालिकाओं में मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन दिन चढऩे के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। मतदान दिवस पर पोलिंग बूथों पर लम्बी कतारे देखने को मिली।
मतदान के लिए जिले में 167 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। बूंदी नगर परिषद सहित केशोरायपाटन, इन्द्रगढ़, लाखेरी, नैनवां एवं कापरेन में 143 वार्ड पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए कुल 454 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है।
जिले में औसत मतदान
जिले में औसत मतदान 82 प्रतिशत रहा। इसमें बूंदी नगर परिषद में 74.75 प्रतिशत, लाखेरी में 80.19 प्रतिशत, इन्द्रगढ़ में 87.40 प्रतिशत, केशोरायपाटन में 82.61 प्रतिशत, नैनवां में 82.90 प्रतिशत तथा कापरेन में 84.71 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।
लेते रहे जायजा
राज्य निर्वाचन द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक बूंदी नगर परिषद तथा नगर पालिका क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा गिरि भी जिले में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए किए गए प्रबंधों की सतत मोनीटरिंग करती रहीं। जिले की बूंदी नगर परिषद सहित पांचों नगर पालिकाओं के रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्टे्रट एवं पुलिस अधिकारी मय जाप्ते के निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करते रहे।
मतगणना 20 को
जिले की बूंदी नगर परिषद सहित पांचो नगर पालिकाओं में 454 वार्ड पार्षद पदों के लिए 20 अगस्त को संबंधित पालिका मुख्यालयों पर मतणगना होगी। ईवीएम से मतदान होने के कारण चुनाव परिणाम जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे।