केकड़ी/अजमेर। पुलिस थाना केकड़ी से ओमप्रकाश वर्मा मय जाप्ता के दौराने सांयकालीन एवं जरायम कंट्रोल के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जगदीशपुरा में रोड पर मोटरसाईकिल नं आरजे 33 एम 3518 पर अवैध शराब बेच रहा है, जिससे शराब खरीदने वालों की भीड लगी हुई है, सूचना पर रवाना होकर जगदीशपुरा पंहुचा तो एक व्यक्ति रोड के किनारे मोटरसाईकिल पर सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखकर शराब बेचता हुआ नजर आया, जो पुलिसकर्मियों को देखकर गलियों में भागने लगा, जिसको घेरा देकर पकडा और नाम पता पूछा तो अपना नाम महावीर पुत्र दौलतराम जाति लुहार निवासी ब्यावर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर होना बताया।
कट्टे की तलाशी लिए जाने पर उसमे 60 पव्वे अंग्रेजी मेकडोल विस्की के मिले, जिस बाबत लाईसेंस व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। उक्त व्यक्ति का यह फेल धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में आना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम की कमीज की जेब व हाथ में कुल रुपये 7950 मिले। रुपये 7950, मोटरसाईकिल व शराब के 60 पव्वे जरिये फर्द बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमराह ले वापसी थाना पर मु0नं0 465/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में दर्ज किया।