चिकित्सा मंत्री ने जेएलएन में एमआरआई सुविधा का किया लोकार्पण

Ajmer, Rajasthan, JLN Hospital Ajmer, Rajasthan Health Minister, Rajendra Rathore
अजमेर। चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि स्मार्ट सिटी अजमेर का सबसे बड़ा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भी स्मार्ट बनेगा। राज्य सरकार अजमेर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विकसित करने के लिए 194 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर रही है। अस्पताल में शुरू की गई एमआरआई सुविधा से बड़ी संख्या में जिले के नागरिक लाभान्वित होंगे। आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल को भी रैफरल चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पीपीपी आधार पर 12 डायलिसिस मशीनें लगाई जाएंगी।

चिकित्सा मंत्री राठौड़ ने आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में एमआरआई मशीन का शुभारंभ किया। उनके साथ राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश रावत, विधायक शत्राुघ्न गौतम, जिला प्रमुख वंदना नोगिया,   महापौर धर्मेन्द्र गहलोत एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सोच है कि राजस्थान स्वस्थ बने। इसी सोच के साथ चिकित्सा विभाग ने कई अभिनव पहल की हैं।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एक ऐतिहासिक योजना है। अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी बीमारी का महंगा इलाज करा सकता है। राजस्थान की करीब 17 हजार सरकारी चिकित्सा इकाइयों में प्रतिदिन ढाई लाख लोग उपचार के लिए आते हैं। करीब 15 हजार रोगी अस्पतालों में भर्ती होते हैं। चिकित्सकों के समक्ष यह गंभीर चुनौती है।  हमें मरीजों से ऐसा व्यवहार करना है कि उनका विश्वास कायम रहे।

राठौड़ ने कहा कि एमआरआई सुविधा अजमेर में बीपीएल, स्टेट बीपीएल, वरिष्ठ नागरिक, गंभीर रूप से घायल नागरिक, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी, विधवा, स्वतंत्रता सेनानी एवं दिव्यांग सहित कई अन्य वर्ग के लोगों को निःशुल्क मिलेगी।

राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ी पूंजी है। वर्तमान में कई नई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। इनके निदान के लिए नई शोध को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि पिछले तीन सालों में अजमेर में चिकित्सा सुविधाओं में शानदार विकास हुआ है। सेटेलाइट अस्पताल को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय से लिंक किए जाने से सुविधाओं में और विकास हुआ है। अजमेर चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्रा में तरक्की के पथ पर अग्रसर है।  शहर में 5-5 करोड़ की लागत से नई सीएचसी विकसित की जाएगी।

संसदीय सचिव सुरेश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान ने चिकित्सा क्षेत्र में शानदार प्रगति की है। चिकित्सा मंत्री राठौड़ एवं उनकी टीम ने राजस्थान में शानदार कार्य किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, अरविंद यादव, उप महापौर संपत सांखला, कंवल प्रकाश, नीरज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सक मौजूद थे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे प्लास्ट‍िक से बने चावल, यूं करें पहचान

नई दिल्ली। अपने घर की रसोई में पकाए जाने वाले चावल, जिसे आप बड़े चाव से खाते हैं, क्या आप जानते हैं कि वह चावल हकीकत में चावल ही है या फिर प्लास्टिक से तैयार किए जाने वाला चावल? जाहिर तौर से आपका जव...

हैल्थ केयर समिट राजस्थान का उद्घाटन

जयपुर। हैल्थकेयर समिट राजस्थान के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के साथ ...

गर्मियों में बीमारियों से बचना है तो अपनाएं ये उपाय

सर्दियों की तरह गर्मियां भी मौसमी बीमारियों के साथ आती हैं। गर्मी में होने वाली गर्मी से थकावट, लू लगना, पानी की कमी, फूड पॉयजनिंग आम बीमारियां हैं। अगर हम कुछ सावधानियां बरतें तो इन बीमारियों से बच...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item