जाट नेता हरिसिंह और सुभाष महरिया हुए कांग्रेस में शामिल, कई दिग्गज नेता रहे नदारद
वहीं दूसरी ओर, डॉ हरिसिंह और सुभाष महरिया के कांग्रेस में शामिल होने के कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी गुरूदास कामत नदारद रहे। कामत के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का कारण उनका अचानक मुंबई चले जाना बताया जा रहा है। वहीं राजस्थान से भी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम से नदारद नजर आए, जिसे लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों में कई तरह की चर्चाएं होती रही।
गौरतलब है कि पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में ही हरिसिंह और सुभाष महरिया को कांग्रेस ज्वॉइन कराने का कार्यक्रम था, लेकिन इनकी ज्वॉइनिंग के अवसर पर राहुल गांधी के नहीं आने से दोनों नेताओं के समर्थकों में मायूसी दिखाई दी। कार्यक्रम में राजस्थान के अन्य वरिष्ठ नेताओं को नहीं बुलाने का फैसला भी कईंयों को चौंका रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीकर से विधायक गोविंद डोटासरा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला को नहीं बुलाया गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी गुरुदास कामत के समेत सहप्रभारी इरशाद बेग और राजस्थान के कई वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर भी चर्चाएं होती रही। सबसे खास बात ये रही कि सीपी जोशी जो एआईसीसी दफ्तर में अपने रुम में ही थे, वे भी ज्वॉइनिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इसे लेकर भी दोनों नेताओं के समर्थकों में कई तरह की चर्चाएं रही।
Keywords : New Delhi, Jaipur, Rajasthan, Congress, Rahul Gandhi, Dr Hari Singh, Subhash Maharia, Gurudas Kamat, Sachin Pilot