विधिक जन चेतना शिविर आयोजित, दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल
अजमेर। गनाहेड़ा अटल सेवा केंद्र में आज विशाल भव्य मेघा विधिक चेतना जन लोककल्याणकारी शिविर का जिला एंव सेशन एंव न्यायाधीश विष्णु दत्त शर्म...
शिविर में 93 ग्रामीणों के विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन फॉर्म 71 श्रमिकों को श्रम पंजीयन कार्ड बनाये गए । 18 विकलांगों को ट्राई साइकिल दी गई 56 पैरा लीगल वालंटियर को पहचान पत्र, 16 महिलाओं को राजश्री योजना के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा चैक वितरित किये गए । स्कूली बच्चो को सरपँच द्वारा वस्त्र बांटे गए। अनेक लाभार्तियो का शिविर में भामाशाह कार्ड ,पेंशन फॉर्म, राशन कार्ड भूमि व् कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया।अतिथियों द्वारा 150 बच्चों को विटामिन ए का घोल भी पिलाया गया ।
समन्यायाधीश एस एन टेलर सीजीएम डुगलाराम कस्वा एसडीएम मनमोहन व्यास जिला विधिक प्राधिकरण के राकेश गोरा पुष्कर न्यायालय के न्यायाधीश अजित कुड़ी पालिकाध्यक्ष कमल पाठक गनाहेड़ा सरपंच अनीता मेघवंशी ईओ गजेंद्र सिंह रलावता नायब तहसीलदार मनीषा बेरवाल समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक संजय सावलानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद है।