माई वर्ल्ड प्ले स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न

अजमेर। माई वर्ल्ड प्ले स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगोता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये रैली व पीटी का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

इन कार्यक्रमो में शाला के सभी बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की प्रस्तुतियां देखने वाले माता पाता और अतिथियों ने बहुत सराहा और बच्चों की हौसला अफजाई की। दौड़ में पहला दूसरा और तीसरा आने वाले को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शरद चन्द, युवराज सिंह, रुद्राक्ष गोयल, रेयांश जैन, ईशान गोयल  विजेताओं को मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत शाला की प्राचार्या सविता गर्ग ने सबको धन्यवाद दिया और नन्हें बच्चों की आकर्षक प्रतुतियों पर बधाइयां दी तथा पुरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम माँ समापन राष्ट्रीयगान के साथ हुआ, कार्यक्रम की मुख्य संचालिका दीपिका हेड़ा ने अपनी आवाज से सम्पूर्ण कार्यक्रम को शोभित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंत में हुआ जिसमें सांता ने आकर क्रिसमस बैल बजाकर क्रिसमस का आगाज किया सभी बच्चों  को उपहार और टॉफियां बांटी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8509440161462310564
item