बून्दी,। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित राष्ट्रीय युवा नीति 2014 एवं राजीव गांधी खेल अभियान का शुभारम्भ शुक...

बून्दी,। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित राष्ट्रीय युवा नीति 2014 एवं राजीव गांधी खेल अभियान का शुभारम्भ शुक्रवार को देशभर में समारोहपर्वूक किया गया। बून्दी जिला मुख्यालय पर डिस्ट्रिक्ट क्लब परिसर में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित समारोह में अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विजयराज सिंह, खेल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सी.ओ. स्काउट दिलीप सिंह, जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक घनश्याम वर्मा तथा पूर्व युवा समन्वयक मार्तण्ड त्रिवेदी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में जिला युवा समन्वयक किशन लाल जाट ने राष्ट्रीय युवा नीति 2014 के उद्देश्यों तथा युवाओं के विकास हेतु निर्धारित कार्य योजना की जानकारी दी। उन्होंने राजीव गांधी खेल अभियान के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ देश के हर ग्रामीण ब्लाक के खेल परिसरों को पहुँचेगा । हर ब्लाक में ग्यारह आउडोर एवं पाच इंडोर खेल स्टेडियम (जिम सहित) होंगे तथा स्थानीय खेलों की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। इस योजना में एक युवा संसाधन केन्द्र स्थापित होगा। प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर साल खेल प्रतियोगिताओं हेतु आर्थिक सहायता तथा महिलाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा नीति 2014 का उद्देश्य देश के युवाओं की स्थिति एवं उनके चहुँमुखी विकास की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रस्तुत करना है। साथ ही इसमें युवाओं की ज्वलंत समस्याओं एवं उनके समक्ष चुनौतियों को सामने लाना है। इस नीति के तहत एक मजबूत पीढ़ी का विकास करना, सामाजिक एवं सामुदायिक मूल्यों को बढ़ाया जाना, पीडित युवाओं की सहायता एवं युवा पीढी को सामाजिक सद्भावना से जोड़ना मुख्य है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा नीति 2014 एवं राजीव गांधी खेल अभियान योजना के उद्घाटन पश्चात विभिन्न युवा मंडलो, भारत स्काउट, एन.एस.एस., एन.सी.सी. के युवा प्रतिभागियों की युवा रैली आयोजित की गई। रैली को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो डिस्ट्रिक्ट क्लब से आरम्भ होकर बहादुर सिंह सर्किल, मीरागेट, महावीर सर्किल, रंजीत टॉकीज होते हुए डिस्ट्रिक्ट क्लब पर विसर्जित हुई। रैली में शामिल युवा खेल नीति एवं खेल अभियान से संबंधित नारो का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि श्री अरूण शर्मा ने किया।