जिला कलक्टर ने की जन समस्याओ की सुनवाई

बून्दी,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा भ...

बून्दी,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा भवन में सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिला कलक्टर आनंदी ने जन समस्याओ  की सुनवाई कर मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर में प्राप्त प्रकरणों को शिविर स्थल पर ही सुगम पोर्टल पर पंजीकृत करवाकर सम्बन्धित विभागों को ऑन लाइन पे्रषित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (सी.) नरेश मालव एवं सीईओ भी उपस्थित रहे। शिविर में प्राप्त जन समस्याओं सम्बन्धी प्रकरणों में अधिकांश प्रकरण बिजली कनेक्शन दिलवाने से सम्बन्धित थे। इनके अलावा कृषि भूमि कब्जा मुक्त करवाने, इन्द्रा आवास योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता दिलवाने, माण्डा योजना मे कार्य स्वीकृत करने, इन्तकाल खोलने सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुए साथ ही विकास नगर बून्दी की महिलाओं ने जिला कलक्टर से उनके वार्ड मे संचालित हो रही मांस मदिरा की दुकाने हटाने के लिए आग्रह किया।   
सम्पर्क समाधान शिविर के मौके पर जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई के लिए एक व्यापक कार्यक्रम ‘‘सम्पर्क समाधान’’ आरम्भ किया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत जिले मे उपखण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर जन सुनवाई के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे  हैं। उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में प्राप्त परिवेदनाओं को सुगम पोर्टल पर दर्ज किया गया है, जिन्हें तत्काल सम्बन्धित विभागों को आन लाइन भी करवाया जा रहा है। इन प्रकरणों में सम्बन्धित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना भी सुगम पोर्टल पर ही अंकित करने की व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी सम्पर्क समाधान शिविर के मौके पर विभागीय योजनाओं के आवेदन प्रपत्र भी मौके पर उपलब्ध रखे ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को शिविर स्थल पर भी आवेदन पत्र मुहैया करवाये जा सकें।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 8151471233330505152
item