नरेगा श्रमिकों के लिए विशेष अभियान, शून्य राशि पर खुलेगा खाता

Meeting, Bundi Meeting, Bundi news, rajasthan news in hindi, नरेगा, शून्य राशि पर खुलेगा खाता, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटीबून्दी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत डाकघर एवं बैंक के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों की मजदूरी के नियमित भुगतान के सम्बन्ध में गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बरीश मेहता की अध्यक्षता में यहां जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

 बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बरीश मेहता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन श्रमिकों का खाता अभी तक कोर बैंकिग सुविधा युक्त नहीं है, उन श्रमिकों के खाते 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सघन अभियान संचालित कर प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्र्तगत कोर बैंकिग सुविधायुक्त बैंकों में खोले जाएंगे।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों को योजना के प्रावधानानुसार समय पर भुगतान किये जाने के लिए सभी सक्रिय श्रमिकों का खाता बैंको मे खोला जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों का खाता पूर्व में ही बैंको में खुला हुआ है उन्हें खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं हैं।

 सीईओ मेहता ने बताया कि श्रमिक नजदीकी बैंक में खाता खुलवा सकते है, जो कि शून्य राशि पर खोला जावेगा। उन्होंने बताया कि खाता खोलने के लिए श्रमिक द्वारा दो फोटो, पहचान पत्र, पते का प्रमाण, नोमिनि का नाम व मोबाईल नम्बर देना अनिवार्य होगा।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के खाते खोले जाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर केम्पों का आयोजन किया जावे साथ ही बैठक में आये हुए काॅर बैंकिग प्रबन्धकों को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले केम्पों में सहयोग करने के निर्देश दिए।

 बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानचंद, अधिशाषी अभियंता चद्रशेखर, लेखाधिकारी हुकम चंद सोनी, सहायक लेखाधिकारी शम्भुदयाल श्रीगौड़ तथा विकास अधिकारियों सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5742806104946743035
item