सरपंच पदों के निर्वाचन हेतु मतदान आज, 255 प्रत्याशी मैदान में
बून्दी । पंचायत राज चुनाव - 2015 केशोरायपाटन पंचायत समिति में 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 255 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/01/255.html
बून्दी । पंचायत राज चुनाव - 2015 केशोरायपाटन पंचायत समिति में 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 255 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सरपंच पद के निर्वाचन के लिए रविवार को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से आरम्भ होकर सायं 5 बजे तक चलेगी।
चुनाव नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सुमेरगंजमण्डी में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार सरपंच चुनाव लड़ेंगे। केशोरायपाटन ब्लाक की ग्राम पंचायत माधोराजपुरा में 9, सुनगर में 6, मायजा में 1, लेसरदा में 7, जलोदा में 5, करवाला में 4, अरनेठा में 4, भीया में 4, चडी में 10, रडी में 7, गुडली में 4, चितावा में 2, रोटेदा में 4, बालोद में 6, सारसला में 4, बलकासा में 2, हिंगोनिया में 3, चरडाना में
9, घाट का बराना में 9, आजंदा में 6, गुहाटा में 6, लबान में 7, देईखेडा में 4, नौताड़ा में 10, रेबारपुरा में 4, उतराना में 11, बड़ाखेड़ा में 2, बसवाड़ा में 3, माखीदा में 7, खरायता में 5, पापड़ी में 4, सखायदा में 8, जैथल में 6, करवाला की झोपड़ियां में 4, झालीजी का बराना में 11, बोरदाकाछियान में 4, गेंडोलीखुर्द में 6, फौलाई में 5, मोहनपुरा में 2, बाबई में 5, सुमेरगंजमण्डी में 14, बलवन में 4, नवलपुरा में 5, गुढा में 5, दौलतपुरा में 2, चाणदाखुर्द में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
चुनाव नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सुमेरगंजमण्डी में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार सरपंच चुनाव लड़ेंगे। केशोरायपाटन ब्लाक की ग्राम पंचायत माधोराजपुरा में 9, सुनगर में 6, मायजा में 1, लेसरदा में 7, जलोदा में 5, करवाला में 4, अरनेठा में 4, भीया में 4, चडी में 10, रडी में 7, गुडली में 4, चितावा में 2, रोटेदा में 4, बालोद में 6, सारसला में 4, बलकासा में 2, हिंगोनिया में 3, चरडाना में
9, घाट का बराना में 9, आजंदा में 6, गुहाटा में 6, लबान में 7, देईखेडा में 4, नौताड़ा में 10, रेबारपुरा में 4, उतराना में 11, बड़ाखेड़ा में 2, बसवाड़ा में 3, माखीदा में 7, खरायता में 5, पापड़ी में 4, सखायदा में 8, जैथल में 6, करवाला की झोपड़ियां में 4, झालीजी का बराना में 11, बोरदाकाछियान में 4, गेंडोलीखुर्द में 6, फौलाई में 5, मोहनपुरा में 2, बाबई में 5, सुमेरगंजमण्डी में 14, बलवन में 4, नवलपुरा में 5, गुढा में 5, दौलतपुरा में 2, चाणदाखुर्द में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।