VIdeo : नशे में धुत्त सिपाही ने लड़की से करवाया 'तमन्चे पे डिस्को'
शाहजहांपुर। एक फिल्म का गाना आपने जरूर सुना ही होगा, जिसके बोल है "तमन्चे पे डिस्को ... ।" लेकिन फिल्मी दुनिया से दूर उत्तर प...
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर इलाके के एक थाने में तैनात सिपाही के द्वारा नशे की हालत में सरेआम बंदूक की नौक पर एक लड़की की नचवाने और उस पर नोट लुटाने का मामला प्रकाश में आया है। सिपाही की शर्मनाक हरकत के सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
शाहजहांपुर में एक डांस पार्टी के दौरान सिपाही का यह ड्रामा करीब एक घंटा तक चलता रहा। इस दौरान डांसर और कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोग भी सहमे हुए रहे।