10,443 प्रत्याशियों ने किये 12 हजार से ज्यादा नामांकन दाखिल

जयपुर। 46 निकायों पर 22 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 10 हजार 443 प्रत्याशियों ने 12 हजार 744 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मुख्य निर्व...

जयपुर। 46 निकायों पर 22 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 10 हजार 443 प्रत्याशियों ने 12 हजार 744 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश बसवाला ने बताया कि ये नामांकन गत सात नवंबर से ग्यारह नवंबर तक भरे गए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अजमेर जिले के ब्यावर से 311 उम्मीदवारों ने 435, पुष्कर से 89 उम्मीदवारों ने 116 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसी प्रकार अलवर जिले के अलवर नगर परिषद क्षेत्र से 417 उम्मीदवारों ने 463 और भिवाडी से 284 उम्मीदवारों ने 299, बांसवाडा से 198 उम्मीदवारों ने 218, बारां जिले के छबडा से 115 उम्मीदवारों ने 118 एवं मांगरोल से 124 उम्मीदवारों ने 157 नामांकन दाखिल किए।

इसी प्रकार चुरू जिले में चुरू से 186 उम्मीदवारों ने 203 व राजगढ से 185 उम्मीदवारों ने 199, गंगानगर जिले से गंगानगर से 444 उम्मीदवारों ने 548, सूरतगढ से 217 उम्मीदवारों ने 249, हनुमानगढ से 308 उम्मीदवारों ने 445, जैसलमेर से 234 उम्मीदवारों ने 306, जालौर जिले की भीनमाल से 170 उम्मीदवारों ने 240, जालौर से 196 उम्मीदवारों ने 294 ने पर्चे भरे।

झुंझुनूं जिले से बिसाऊ से 86 उम्मीदवारों ने 90, झुंझुनूं से 314 उम्मीदवारों ने 353, पिलानी से 133 उम्मीदवारों ने 135, जोधपुर जिले में जोधपुर से 405 उम्मीदवारों ने 570, फलौदी से 131 उम्मीदवारों ने 136, कोटा जिले में कै थून से 87 उम्मीदवारों ने 91, कोटा से 419 उम्मीदवारों ने 525, सांगोद से 102 उम्मीदवारों ने 121, नागौर जिले में डीडवाना से 149 उम्मीदवारों ने 178, मकराना से 330 उम्मीदवारों ने 404 पर्चे दाखिल किए।

पाली जिले में पाली से 320 उम्मीदवारों ने 401, सुमेरपुर से 147 उम्मीदवारों ने 193, राजसंमद जिले में आमेठ से 71 उम्मीदवारों ने 87, नाथद्वारा से 107 उम्मीदवारों ने 146, सीकर जिले में नीम का थाना से 98 उम्मीदवारों ने 102, सीकर से 244 उम्मीदवारों ने 251, सिरोही जिले के माउंट आबू से 82 उम्मीदवारों ने 107, पिंडवाडा से 111 उम्मीदवारों ने 148, शिवगंज से 134 उम्मीदवारों ने 159, सिरोही से 160 उम्मीदवारों ने 203, टोंक से 292 उम्मीदवारों ने 329 और उदयपुर से 221 उम्मीदवारों ने 330 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 870827474363364864
item