लोकसभा चुनाव 2014 : राजस्थान की 20 सीटों के लिए 64 प्रतिशत मतदान
जयपुर। 16वीं लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के 20 संसदीय क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में प्रदेश की 20 सीटों चु...
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 222 पुरुष एवं 17 महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से 20-20 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 18, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एक, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया एवं कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 86 अमान्यता प्राप्त दलों से एवं 88 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं।
आज हुए मतदान के अनुसार प्रदेशभर में युवकों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राज्य के बाड़मेर, सीकर और कोटा में कुछ स्थानों पर आपसी झड़पों और प्रत्याशियों के समर्थकों में तकरार से माहौल गरमा गया, जिसे पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
जयपुर में मतदान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता टेबिलों पर कम ही नजर आए। विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, सिरसी रोड़, पांच्यावाला, शास्त्री नगर और चारदीवारी क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही उत्साही मतदाता पोलिंग बूथों पर पंक्तिबद्घ होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सिविल लाइंस, सी-स्कीम, वैशाली नगर सहित पॉश इलाकों में शुरूआती घंटों में मतदान के प्रति उत्साह का नजर आया।
प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों के लिए प्रथम चरण में हो रहे मतदान में प्रदेश के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर तीन केन्द्रीय मंत्रियों, एक पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह समेत 239 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया है।
इनमें केन्द्रीय मंत्री चन्द्रेश कुमारी कटोच (जोधपुर), डॉ. गिरिजा व्यास (चितौडगढ़), राजस्थान प्रदेश कांगेस अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट, पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा के बागी जसवंत सिंह (बाड़मेर-जैसलमर), पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अब भाजपा के बागी उम्मीदवार सुभाष महरिया का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद कर दिया है।